21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण को तैयार, जानें धाम की खास बातें, शिवभक्तों को क्या-क्या मिलेगी सुविधा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट श्री काशी विश्वनाथ धाम अब लोकार्पण को तैयार है। आगामी 13 दिसंबर को पीएम खुद इसे लोकार्पित करेंग। इस धाम में आने वाले हर शिवभक्त की सुविधाओं का खास ध्यान रखा गया है। किसी को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी, तो जानते हैं बाबा के भक्तो के लिए क्या-क्या हैं खास इंतजाम...

2 min read
Google source verification
काशी विश्वनाथ धाम

काशी विश्वनाथ धाम

वाराणसी. बाबा विश्वनाथ की बसाई नगरी में अब बाबा का धाम नए कलेवर संग बहुत जल्द सामने होगा शिवभक्तों के लिए। अपनी प्यारी नगरी के काशीपुराधिपति भोले नाथ का धाम अब सर्वसुविधायुक्त होगा। दुनिया के कोने-कोने से आने वाले भक्तों की दिक्कतों और उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस विश्वनाथ धाम में सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। बस अब भक्तों के इंतजार की घड़ियां खत्म होने को है और बाबा के खास दिन सोमवार को प्रधानमंत्री इस धाम यानी अपने सपनों के धाम को भक्तों को समर्पित करेंगे।

श्री काशी विश्वनाथ धाम में आने वाले शिवभक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यात्री सुविधा केंद्र, संग्रहालय, स्प्रिचुअल बुक सेंटर, आभासी संग्रहालय, गंगा व्यू गैलरी, धरोहर केंद्र, फूड कोर्ट, वैदिक केंद्र, सांस्कृतिक केंद्र, भोगशाला, ओडीओपी प्रोडक्ट शॉप तथा मुमुक्षु भवन के लिए सुरक्षा संबंधी इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।

ये भी पढें- काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण समारोह 13-14 दिसंबरः सड़कों पर निकलना है तो ये खबर आपके लिए है खास, जानें शहर का ट्रैफिक प्लान...

सबसे अहम ये कि मंदिर परिसर में जुटने वाले शिवभक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने को भी खास इंतजाम किया गया है। कहा जा रहा है कि परिसर में भीड़ या किसी तरह की धक्का-मुक्की वाली नौबत नहीं आएगी। ऐसे में महाशिवरात्रि हो या सावन का सोमवार, शिवभक्त आसानी से बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर सकेंग। सबसे खास ये कि शिवभक्त, कावरिये अब गंगा स्नान कर धाम के गंगा तीरे स्नानादि से निवृत्त हो कर कमंडलु में गंगा जल के साथ गंगा तट वाले प्रमुख मार्ग से सीधे बाबा दरबार पहुंच सकेंगे।

ये भी पढें- काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पणः 13 दिसंबर को वाराणसी के सभी स्कूलों में रहेगा अवकाश