
काशी विश्वनाथ धाम
वाराणसी. बाबा विश्वनाथ की बसाई नगरी में अब बाबा का धाम नए कलेवर संग बहुत जल्द सामने होगा शिवभक्तों के लिए। अपनी प्यारी नगरी के काशीपुराधिपति भोले नाथ का धाम अब सर्वसुविधायुक्त होगा। दुनिया के कोने-कोने से आने वाले भक्तों की दिक्कतों और उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस विश्वनाथ धाम में सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। बस अब भक्तों के इंतजार की घड़ियां खत्म होने को है और बाबा के खास दिन सोमवार को प्रधानमंत्री इस धाम यानी अपने सपनों के धाम को भक्तों को समर्पित करेंगे।
श्री काशी विश्वनाथ धाम में आने वाले शिवभक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यात्री सुविधा केंद्र, संग्रहालय, स्प्रिचुअल बुक सेंटर, आभासी संग्रहालय, गंगा व्यू गैलरी, धरोहर केंद्र, फूड कोर्ट, वैदिक केंद्र, सांस्कृतिक केंद्र, भोगशाला, ओडीओपी प्रोडक्ट शॉप तथा मुमुक्षु भवन के लिए सुरक्षा संबंधी इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।
सबसे अहम ये कि मंदिर परिसर में जुटने वाले शिवभक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने को भी खास इंतजाम किया गया है। कहा जा रहा है कि परिसर में भीड़ या किसी तरह की धक्का-मुक्की वाली नौबत नहीं आएगी। ऐसे में महाशिवरात्रि हो या सावन का सोमवार, शिवभक्त आसानी से बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर सकेंग। सबसे खास ये कि शिवभक्त, कावरिये अब गंगा स्नान कर धाम के गंगा तीरे स्नानादि से निवृत्त हो कर कमंडलु में गंगा जल के साथ गंगा तट वाले प्रमुख मार्ग से सीधे बाबा दरबार पहुंच सकेंगे।
Published on:
11 Dec 2021 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
