script

बच्चों को गोद में लेकर ड्यूटी करने पहुंची महिला मजिस्ट्रेट, पूर्व सांसद के मॉल के अतिक्रमण को कराया जमीदोज

locationवाराणसीPublished: Oct 14, 2019 05:53:50 pm

Submitted by:

Devesh Singh

सारे दबाव को किया दरकिनार, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही फोटो

 Magistrate Shubhangi Shukla

Magistrate Shubhangi Shukla

वाराणसी. महिला मजिस्ट्रेट ने अपने एक साल के बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी निभायी है। सपा के पूर्व सांसद जवाहर जायसवाल के जेएचवी मॉल का आगे का हिस्सा अतिक्रमण करके बनाया गया था। अतिक्रमण मुक्त कराने पहुुंची महिला मजिस्ट्रेट ने सारे दबावों को दरकिनार करते हुए कार्रवाई का चाबुक चलाया और अवैध निर्माण को जेसीबी से जमीदोज करवा दिया। बच्चे के साथ ड्यूटी करते हुए महिला अधिकारी की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
यह भी पढ़े:-शरीर में बनवाया है टैटू तो यहां नहीं मिलेगी नौकरी
पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में एसीएम चतुर्थ पद पर तैनात शुभांगी शुक्ला ने एक साथ अधिकारी व मां दोनों का रुप दिखाया। कैंट थाना क्षेत्र के छावनी परिषद में सपा के पूर्व सांसद जवाहर जायसवाल का जेएचवी मॉल बना हुआ है। यूपी में लिकर किंग के नाम से प्रसिद्ध जवाहर जायसवाल के मॉल का आगे का हिस्सा अतिक्रमण करके बनाया गया था। सोमवार को एसीएम चतुर्थ शुभांगी शुक्ला अपने डेढ़ साल के बच्चे को गोद में लेकर अतिक्रमण किये हुए स्थान पर पहुंची। महिला मजिस्ट्रेट गोद में अपने बच्चे को उठायी हुई थी और मॉल प्रबंधन के लोगों से चेकिंग प्वाइंट व मुख्य गेट का कागजात भी देख रही थी। बीच-बीच में बच्चा अपनी मां को परेशान करने लगता था लेकिन महिला मजिस्ट्रेट बच्चे के साथ अपने काम पर ध्यान दे रही थी। बच्चे को जब अपने किसी सहयोगी को दे देती थी तो वह रोने लगता था इसके बाद कागजात देखते हुए फिर से बच्चे को गोद में ले लेती थी। मॉल प्रबंधन जब सही कागजात नहीं दिखा पाये तो महिला मजिस्ट्रेट ने गेट व चेकिंग प्वाइंट व अतिक्रमण किये हुए अन्य स्थान को जेसीबी से गिरा दिया। अतिक्रमण हटाने के लिए जब दस्ता पहुंचा तो वहां पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गयी थी सभी लोगों की निगाहे महिला मजिस्ट्रेट पर थी और लोगों को कहना था कि पहली बार मां व अधिकारी को एक साथ देख रहे हैं जो दोनों ड्यूटी पूरी ईमानदारी के साथ निभा रही है।
यह भी पढ़े:-नहीं देखी होगी प्रभु हनुमान की ऐसी प्रतिमा, आखिर साल में एक दिन क्यों खुलता है इस मंदिर का पट

ट्रेंडिंग वीडियो