
अगर आपको सिनेमा रोड से सदर बाजार या बस स्टैण्ड मार्ग से पैदल गुजरना पड़े तो इस रास्ते में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। रास्ते में खड़े आड़े-तिरछे दुपहिया वाहनों से तो कहीं दूकानों के बाहर रखे सामान से बचकर निकलना पड़ेगा। दुपहिया वाहनों के हॉर्न की आवाज से ध्वनि प्रदूषण होना लाजिमी है। इस मार्ग पर दूकादारों ने दूकानों का सामान सड़क पर फैला रहने से लोगों को काफी सावधानी से वाहर निकालना पड़ता है। दोपहर को स्कूलों की बस और अन्दर आ जाने से जाम की स्थिति बन जाती है। नगर परिषद की ओर से सड़कों पर रखे इस अस्थाई अतिक्रमण हटवाने की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे राहगीर व दुपहिया वाहन चालक परेशानी झेलते हैं।
इसलिए लग जाती है वाहनों की कतार
दोपहर तथा शाम के समय हालात ज्यादा खराब हो जाती है। इस मार्ग पर बड़े वाहन आने से पूरे रास्ते पर जाम की स्थिति हो जाती है और दुपहिया वाहन चालक भी बार बार हॉन बजाते नजर आते हंै। गुरुवार को भी इस मार्ग पर जाम लगने से गर्मी में लोगों को काफी देर तक सड़क पर वाहनों के हटने का इतंजाार करना पड़ा।
अतिक्रमण हटाएंगे...
आयुक्त के अवकाश पर रहने के कारण विलम्ब हुआ। अतिक्रमण हटाने को लेकर सोमवार से अभियान चलाया जाएगा। अब बाजार में जाम जैसी स्थिति नहीं होने दी जाएगी।
महेन्द्र प्रतापसिंह, एसडीएम सिरोही
Published on:
22 Apr 2017 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
