26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो करोड़ से ज्यादा मूल्य के सोने के बिस्किट संग एक गिरफ्तार

डीआरआई की वाराणसी इकाई ने वाराणसी कैंट स्टेशन से दो करोड़ रुपये से अधिक कीमत के सोने के बिस्किट संग एक युवक को गिरफ्तार किया है। ये युवक राजधानी एक्सप्रेस से सफर कर रहा था। तलाशी में उसके पास से सोने के 28 बिस्किट बरामद किए गए। गिरफ्तार युवक असम के डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार था।

2 min read
Google source verification
Smuggler arrested with gold biscuits

Smuggler arrested with gold biscuits

वाराणसी. राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने वाराणसी कैंट स्टेशन से दो करोड़ रुपये से अधिक कीमत के सोने के बिस्किट संग एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। ये युवक राजधानी एक्सप्रेस से सफर कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर डीआरआई ने ट्रेन से आरोपी को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से सोने के 28 बिस्किट बरामद किए गए।

जानकारी के अनुसार डीआरआई वाराणसी इकाई के सीनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर आनंद कुमार राय को सूचना मिली थी कि असम के डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी कर गोल्ड बिस्किट ले जाया जा रहा है। सूचना पर अधिकारियों ने ट्रेन में दबिश दी। दबिश के दौरान बोगी संख्या बी-1 में सवार त्रिपुरा के अगरतला निवासी सुदीप सिंघा मौजूद मिला। इसकी तस्दीक मुखबिर ने की। इस पर डीआरआई टीम ने उसे पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास से कमर में पहने कमरबंद से 4.641 किलोग्राम सोने के 28 बिस्किट बरामद हुआ। बरामद सोने के बिस्किट की कीमत दो करोड़, 28 लाख 35 हजार 836 रुपए आंकी जा रही है।

ये भी पढें- मार्तंड शाही मर्डर केस की सुनवाई अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में

डीआरआई के सीनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर आनंद कुमार राय का कहना है कि पकड़ा गया सुदीप सिंघा सोना म्यांमार के मोरेह से नई दिल्ली जा रहा था। उन्होंने बताया कि मोरेह म्यांमार की सीमा देश के उत्तर-पूर्व के 4 राज्यों से सटी हुई है। मोरेह से तस्करी का सोना सबसे पहले इंफाल लाया जाता है। इंफाल से फिर उसे असम के सिलचर या नागालैंड के दीमापुर ले जाया जाता है। इसके बाद सड़क या रेल मार्ग से कोलकाता से नई दिल्ली या अन्य महानगरों को सोना भेजा जाता है। तस्करी का यह काम इतने गोपनीय तरीके से होता है कि डिलीवरी ब्वॉय तक को यह नहीं पता होता है कि लाखों-करोड़ों का सोना उसे किसने सौंपा है और वह किसे देगा।