
heroin smuggler
वाराणसी. शहर के हुकुलगंज क्षेत्र से केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 600 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है जिसकी कीमत 1.25 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। नारकोटिक्स टीम ने आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
जैतपुरा और बजरडीहा में सप्लाई करता था हेरोइन
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की गाजीपुर इकाई के वरिष्ठ निरीक्षक केके श्रीवास्तव को सूचना मिली थी कि वाराणसी के पिपलानी कटरा क्षेत्र निवासी शिवम कुमार सिंह हेरोइन की तस्करी में लिप्त है। इसकी पुष्टि के बाद वरिष्ठ निरीक्षक श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसआई दुर्गेश कुमार मिश्रा, लक्ष्मी शंकर और लालमन की लखनऊ और गाजीपुर की संयुक्त टीम ने हुकुलगंज-चौकाघाट मार्ग स्थित बाबा बदलबीर मंदिर के समीप घेराबंदी कर बाइक सवार शिवम कुमार सिंह को पकड़ लिया। पूछताछ में शिवम से पता चला कि वह सिर्फ डिलेवरी ब्वॉय है। वो जैतपुरा और बजरडीहा इलाकों में हेरोइन पहुंचाने का काम करता है।
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में मिले अहम सुराग
गाजीपुर इकाई के वरिष्ठ निरीक्षक श्रीवास्तव ने बताया कि शिवम से पूछताछ में कुछ अहम जानकारियां मिली हैं। इन सूचनाओं के मार्फत मादक पदार्थ की तस्करी के नेटवर्क में शामिल अन्य लोग भी जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे।
Published on:
15 Mar 2022 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
