12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बनारस में 600 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया तस्कर

वाराणसी में नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने एक हेरोइन तस्कर को 600 ग्राम हेरोइन को पकड़ा। पकड़ने के साथ ही उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार हेरोइन तस्कर को हुकुलगंज इलाके से पकड़ा गया है। बरामद हेरोइन की कीमत 1.25 करोड़ आंकी जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
heroin smuggler

heroin smuggler

वाराणसी. शहर के हुकुलगंज क्षेत्र से केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 600 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है जिसकी कीमत 1.25 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। नारकोटिक्स टीम ने आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

जैतपुरा और बजरडीहा में सप्लाई करता था हेरोइन

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की गाजीपुर इकाई के वरिष्ठ निरीक्षक केके श्रीवास्तव को सूचना मिली थी कि वाराणसी के पिपलानी कटरा क्षेत्र निवासी शिवम कुमार सिंह हेरोइन की तस्करी में लिप्त है। इसकी पुष्टि के बाद वरिष्ठ निरीक्षक श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसआई दुर्गेश कुमार मिश्रा, लक्ष्मी शंकर और लालमन की लखनऊ और गाजीपुर की संयुक्त टीम ने हुकुलगंज-चौकाघाट मार्ग स्थित बाबा बदलबीर मंदिर के समीप घेराबंदी कर बाइक सवार शिवम कुमार सिंह को पकड़ लिया। पूछताछ में शिवम से पता चला कि वह सिर्फ डिलेवरी ब्वॉय है। वो जैतपुरा और बजरडीहा इलाकों में हेरोइन पहुंचाने का काम करता है।

ये भी पढें- MLC चुनाव को नामांकन पत्र दाखिला पुनः शुरू, बाहुबली बृजेश सिंह दूसरी बार हैं मैदान में, जानें कब से है इस परिवार का कब्जा

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में मिले अहम सुराग

गाजीपुर इकाई के वरिष्ठ निरीक्षक श्रीवास्तव ने बताया कि शिवम से पूछताछ में कुछ अहम जानकारियां मिली हैं। इन सूचनाओं के मार्फत मादक पदार्थ की तस्करी के नेटवर्क में शामिल अन्य लोग भी जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे।

ये भी पढें- बनारस में महिला हिंसा के खिलाफ महिलाओं ने निकाली जन आक्रोश रैली, सूबे में पूर्ण शराब बंदी की मांग

ये भी पढें- काशी में बाबा विश्वनाथ ने महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर चिता भस्म संग खेली होली, देखें तस्वीरें भी...


बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग