6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी

Video : सीवर की टंकी छेनी-हथौड़ी से तोड़कर निकाली गई सोनम की लाश

वाराणसी। जैतपुरा थाना अंतर्गत हुई सनसनीखेज वारदात की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सोनम का शव चेंबर में था। उस इस तरह सीवर चेंबर में डाला गया था कि निकाला नहीं जा सकता था। इसके बाद फौरन पुलिस ने हथौड़ी और छेनी के साथ मजदूरों को बुलाया, जिन्होंने ने आधे घंटे की मेहनत से चेंबर के ऊपर लगे पत्थर को काटकर अलग किया, जिसके बाद सोनम का शव बाहर निकाला जा सका। सोनम अपनी माता सुनीता, पिता धर्मेंद, बड़े भाई शुभम, छोटा भाई जग्गू और सबसे सबसे छोटा भग्गू के साथ डिगिया इलाके में रहती थी।

Google source verification

वाराणसी। जैतपुरा थाना अंतर्गत हुई सनसनीखेज वारदात की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सोनम का शव चेंबर में था। उस इस तरह सीवर चेंबर में डाला गया था कि निकाला नहीं जा सकता था। इसके बाद फौरन पुलिस ने हथौड़ी और छेनी के साथ मजदूरों को बुलाया, जिन्होंने ने आधे घंटे की मेहनत से चेंबर के ऊपर लगे पत्थर को काटकर अलग किया, जिसके बाद सोनम का शव बाहर निकाला जा सका। सोनम अपनी माता सुनीता, पिता धर्मेंद, बड़े भाई शुभम, छोटा भाई जग्गू और सबसे सबसे छोटा भग्गू के साथ डिगिया इलाके में रहती थी। फिलहाल उसकी मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं डीसीपी काशी के अनुसार मां की तहरीर पर धारा 302 और एसीएसटी का मुकदमा दर्ज कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि इन दोनों में पहले से जान-पहचान थी।