
pm modi varanasi visit
PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, 10 मार्च की रात अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आ रहे हैं। पीएम मोदी वाराणसी से लगातार तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरे हैं। वह आज रात 10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पीएम मोदी की अगवानी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। पीएम मोदी को एयरपोर्ट से बनारस रेल कारखाना (बरेका) जाना है। इस दौरान 28 किलोमीटर लंबे रूट पर रोड शो का आयोजन होगा। लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले पीएम मोदी का यह दौरा बहुत खास माना जा रहा है।
वाराणसी लोकसभा सीट की गणना VVIP संसदीय क्षेत्रों में की जाती है। और जब देश का प्रधानमंत्री जिस सीट से सांसद हो तो उस लोकसभा क्षेत्र की बात जुदा है। वाराणसी पूर्वांचल के साथ बिहार की कई सीटों का राजनीतिक केंद्र बन गया है।
यदि वाराणसी के जातीय समीकरण की बात करें तो यहां 2 लाख से ज्यादा कुर्मी मतदाता है। वहीं ब्राह्मण और वैश्य समाज के 2-2 लाख वोटर की संख्या है। 1.5 लाख भूमिहार ,1 लाख यादव और एक लाख के करीब अनुसूचित जातियों के वोटर हैं। इसके साथ ही वाराणसी में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या भी 2 लाख के करीब हैं।
ब्राह्मण, बनिया और ठाकुर को बीजेपी का परंपरागत वोट माना जाता है। जबकि अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल एस और बीजेपी के बीच गठबंधन है। ऐसे में कुर्मी वोट भी बीजेपी और पीएम मोदी के पक्ष में वोट देंगे। मध्यप्रदेश में यादव सीएम बना के बीजेपी यादव मतदाताओं को भी लगातार साधने का काम कर रही हैं। वाराणसी में राजभर समाज के वोटर की संख्या अच्छी खासी है। और कुछ दिन पहले ही ओम प्रकाश राजभर को यूपी के योगी सरकार मंत्री बनाया गया है।
Published on:
09 Mar 2024 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
PM नरेन्द्र मोदी
