5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक दिवसीय दौरे पर 12 जनवरी को वाराणसी आएंगे सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव, कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 12 जनवरी को अपने एकदिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। यहां वो सपा जिलाध्यक्ष के भट्टी लोहता स्थित मकान पहुंचकर उनकी मां को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Akhilesh Yadava

Lok Sabha Election 2024

वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने एक दिवसीय दौरे पर 12 जनवरी को वाराणसी पहुंचेंगे। दोपहर 1 बजे के बाद वाराणसी पहुंच रहे अखिलेश यादव जिलाध्यक्ष सुजीत सिंह उर्फ़ लक्कड़ पहलवान के घर भट्टी लोहता उनकी मां की मृत्यु के बाद श्रद्धांजलि अर्पित करने जाएंगे। यहीं पार्टी के पूर्व विधायकों और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और वापस लखनऊ लौट जाएंगे। सपा प्रमुख के इस दौरे की तैयारियां सपा द्वारा की जा रही है।

जिलाध्यक्ष के घर जाएंगे अखिलेश यादव

इस संबंध में सपा के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री मनोज राय धूपचंडी ने बताया कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव 12 जनवरी को दफर डेढ़ बजे वाराणसी पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा सीधे जिलाध्यक्ष सुजीत यादव के मकान पर पहुंचेंगे और उन्हें और परिजनों को ढाढस बंधायेंगे और उनकी मां के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे।

कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

उन्होंने आगे बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगे लोकसभा चुनाव को देखते हुए यहीं पार्टी के पदाधिकारियों, पूर्व विधायकों और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और शाम 5 बजे बाबतपुर एयरपोटर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।