
आरती लेते समय बोलें ये एक छोटा सा मंत्र, शत्रुओं पर मिलेगी विजय दूर होगी सभी परेशानी
वाराणसी. हिंदू धर्म में दीपक जलाने का बहुत महत्व है। इससे मन शांत होता है साथ ही जलते हुए दीपक के सामने मंत्र का जाप करने से सभी परेशनियां दूर हो जाती हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि,एक छोटे से उपाय से आपकी सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं। ज्योतिष के अनुसार, दीपक जलाए बिना पूजा अधूरी मानी जाती है। वहीं सिर्फ दीपक जलाकर विधिवत तो नहीं पर साधारण पूजा की जा सकती है। तो ज्योतिष के अनुसार हम आपको बता हैं कि, अगर आपको आफके दुश्मनों पर विजय पानी है औऱ अफनी सभी परेशानियों को दूर करना है तो इस उपाय को फॉलो करें।
यह भी पढ़ें-
सोने से पहले किचन में चुपके से रख रख दें ये एक चीज, गरीबी भूल जाएगी घर का रास्ता, बरसेगा धन https://www.patrika.com/varanasi-news/keep-one-thing-in-your-kitchen-before-go-to-sleep-2948295/?utm_source=FacebookUP&utm_medium=Social
आपको करना क्या है कि, मंदरि में आरती लेते समय़ एक छोटे से मंत्र का जाप करना है।
यह है मंत्र
शुभम करोति कल्याणं, आरोग्यं धन संपदाम्। शत्रु बुद्धि विनाशाय, दीपं ज्योति नमोस्तुते!
यानी, इसका तात्पर्य है- शुभ और कल्याण करने वाली, आरोग्य और धन संपदा देने वाली, शत्रु बुद्धि का नाश साथ ही शत्रुओं पर विजय दिलाने वाली दीपक की ज्योति को हम नमस्कार करते हैं। उपर दिए गए मंत्र का जाप तब करें जब आप मंदिर से आऱती ले रहें हों। ऐसा करने से हमारी परेशनी दूर हो जाती है और घऱ में सुख-शांति के साथ ही शत्रुओं पर विजय मिलती है। वहीं अगर घर में हम नियमित रूप से दीपक जलाते हैं तो सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। दीपक के धुएं से हानिकारक सूक्ष्म कीटाणु भी नष्ट हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें-
स्त्री या पुरूष बिना नहाए करें ये एक शुभ काम, चमक जाएगी किस्मत, नहीं होगी धन की कमी https://www.patrika.com/varanasi-news/man-or-woman-do-this-work-before-bathe-for-good-life-2982600/?utm_source=FacebookUP&utm_medium=Social
यह भी पढ़ें-
जीते जी महिला करवा रही थी अपनी तेरही का भंडारा, मौत ने 6 लोगों को एक साथ ले लिया आगोश में https://www.patrika.com/azamgarh-news/woman-arrange-alive-shraddha-6-people-death-incuding-her-1-2942708/?utm_source=FacebookUP&utm_medium=Social
Updated on:
28 Jun 2018 01:49 pm
Published on:
28 Jun 2018 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
