18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी में अगर मैदागिन-गोदौलिया मार्ग पर जाना है तो पहले ये खबर पढें…

वाराणसी की यातायात व्यवस्था जिस तरह से तार-तार हो चुकी है, उसका उदाहरण शनिवार को साल के पहले दिन देखने को मिला जब गोदौलिया-मैदागिन मार्ग पर तिल रखने की जगह नहीं रही। पूरे दिन राहगीर धक्कामुक्की करते रहे। उसी में वाहन चालक भी रेंगते नजर आए। ऐसे में यातायात पुलिस ने अब रविवार को मैदागिन-गोदौलिया मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है।

2 min read
Google source verification
Godaulia to Maidagin Road

Godaulia to Maidagin Road

वाराणसी. शहर की सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक है। वर्षों से इसका कोई इलाज नहीं निकाला जा सका है। जतन तो बहुत हुए पर कोई सफल नहीं हो सका। इस बीच गत 13 दिसंबर को श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद से शहर का मध्य इलाका यानी हृदय स्थल गोदौलिया से ज्ञानवापी, चौक, मैदागिन की ओर से आना-जाना यानी गंभीर संकट को दावत देने जैसा हो गया है। शनिवार को साल के पहले दिन जिस तरह से इस रास्ते पर जाम लगा वो अकल्पनीय रहा। लोग सुबह से देर शाम तक धक्का-मुक्की करने को विवश रहे। इससे दुकानदारों की दुकानदारी भी बुरी तरह से प्रभावित हुई।

साल के पहले दिन 5 लाख ने विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगाई

ऐसा होता भी क्यो नहीं, साल के पहले दिन ही विश्वनाथ मंदिर जाने वालों का नया रिकार्ड जो बन गया। मंदिर प्रशासन के मुताबिक पांच लाख लोगों ने एक जनवरी 2022 को बाबा दरबार में हाजिरी लगाई। ये तब था जब न सावन का महीना था, न महा शिवरात्रि। ये ही दो मौके होते हैं जब बाबा दरबार में शिव भक्तों का इतनी बड़ी तादाद में आना होता है।

ये भी पढें- New Year 2022 के पहले दिन श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में पूजन को उमड़ा जनसमूह

रविवार के लिए प्रतिबंध

ऐसे में शनिवार के जाम के अनुभव के आधार पर यातायात विभाग ने तय किया है कि रविवार को मैदागिन से गोदौलिया के बीच कोई वाहन नहीं चलेगा। यातायात विभाग को उम्मीद है कि साप्ताहिक अवकाश होने के चलते रविवार को भी भक्तों की भीड़ बाबा विश्वनाथ धाम में दर्शन को उमड़ सकती है, लिहाजा पुलिस ने वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है।

यहां खड़े करें अपने वाहन

इस तरफ आने वाले लोगों को अपना वाहन मैदागिन स्थित टाउनहाल पार्किंग और गोदौलिया से जाने वालों को अपने वाहन बेनिया पार्किंग या गोदौलिया पार्किंग में खड़ा करना पड़ेगा। डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने इस बाबत बताया कि रविवार को पूरे दिन मैदागिन-गोदौलिया के बीच हर तरह के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा चाहे वह प्रशासनिक वाहन हो या पुलिस का अथवा किसी अन्य विभाग का।

महज एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड के वाहनों को इजाजत

उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर रविवार को मात्र एंबुलेंस को ही आने की इजाजत दी जाएगी। इसके अलावा आपात स्थिति में ही कोई वाहन इस मार्ग पर आ सकेगा, उदाहरण स्वरूप, फायर ब्रिगेड के वाहन। डीसीपी काशी जोन ने लोगों से मॉस्क लगाने के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील भी की है।

इस रूट पर भी नहीं चलेंगे वाहन

डीसीपी के अनुसार विशेश्वरगंज से कालभैरव और कोतवाली तक चार पहिया, तीन पहिया वाहनों का आवागमन जारी रहेगा। लेकिन मैदागिन-कबीरचौरा मार्ग भी प्रतिबंधित रहेगा। उधर सामनेघाट, रामनगर इलाके में आटो रिक्शा, ई-रिक्शा सामनेघाट पुल को क्रास नहीं करेंगे। पड़ाव से राजघाट पुल पर भी कोई भी आटो रिक्शा व ई-रिक्शा पुल क्रास नहीं कर सकेगा।