21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varanasi News : काशी से गुलाबी नगरी जयपुर का डेढ़ घंटे में तय होगा सफर, स्पाइस जेट की सीधी उड़ान जल्द

Varanasi News : धर्म की नगरी काशी से गुलाबी नगर जयपुर के लिए जल्द ही सीधी उड़ान शुरू होने जा रही है। यह उड़ान स्पाइस जेट की होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
SpiceJet direct flight from Varanasi to Jaipur soon

Varanasi News

Varanasi News : वाराणसी से जयपुर की जल्द ही सीधी उड़ान यात्रियों को मिलेगी। यह सुविधा स्पाइस जेट शुरू करने जा रहा है। विंटर में यात्रियों की संख्या इस रुट पर बढ़ने को देखते हुए स्पाइस जेट ने सीधी उड़ान का फैसला किया है। इस फ्लाइट का शेड्यूल स्पाइस जेट ने टिकट की बुकिंग्स शुरू कर दी है। वाराणसी से जयपुर के पर्यटन और पर्यटकों को जोड़ने के लिए यह एक अहम कदम माना जा रहा है।

डेढ़ घंटे में पूरा होगा सफर

वाराणसी से जयपुर के लिए स्पाइस जेट सीधी उड़ान शुरू करने जा रहा है। स्पाइसजेट एयरलाइंस के स्थानीय प्रबंधक राजेश सिंह अधिकारियों के अनुसार स्पाइस जेट का विमान संख्या SG 2968 सुबह 7 बजे जयपुर से उड़ान भरकर 9 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेगा और फिर वाराणसी एयरपोर्ट से यह जहाज सुबह 9 बजकर 30 पर SG 2969 बनकर उड़ान भरकर जयपुर एयरपोर्ट पर दोपहर 11 बजे लैंड करेगा।

29 अक्टूबर से शुरू हो रही उड़ान, बुकिंग शुरू

स्पाइस जेट की यह डायरेक्ट फ्लाइट अक्टूबर 29 से शुरू होगी। इसकी ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग भी शुरू हो गयी है। यह सुविधा शुरू होने के बाद पर्यटन को और बढ़ावा मिलजा क्योंकि जयपुर भी पर्यटन का हब है और काशी भी, ऐसे में डायरेक्ट फ्लाइट रोजाना चलने से एयरपोर्ट की कमाई भी बढ़ेगी और काशी में पर्यटन भी बढ़ेगा।

जल्द ही पोखरा की फ्लाइट

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम से पशुपतिनाथ (नेपाल) को जोड़ने के लिए प्रयासरत वाराणसी एयरपोर्ट के निदेशक के अनुसार नेपाल के पोखरा के लिए बुद्धा एयर को स्लॉट नहीं मिल पा रहा है। सितम्बर के पहले तक स्लॉट नहीं खली था लेकिन अभी खाली है। अगर बुद्धा एयर सम्पर्क करेगी तो हम उसे स्लॉट उपलब्ध कराएंगे। र्तमान में बुद्धा एयर काठमांडो के लिए विमान सेवा का संचालन कर रहा है।