20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज में नमाज पढ़ने को लेकर उग्र हुए छात्र, पुलिस जीप पलटने की कोशिश    

Varanasi: उदय प्रताप कॉलेज में मजार पर नमाज पढ़ने को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को कुछ छात्र भगवा झंडा लेकर यूपी कॉलेज के गेट पर पहुंच गए और भारी हंगामा हो गया। आइये बताते हैं क्या है पूरा मामला ?

2 min read
Google source verification
Varanasi
Play video

Varanasi

Varanasi: उदय प्रताप कॉलेज में नमाज पढने को लेकर भारी हंगामा हो गया। शुक्रवार की सुबह करीब 500 की संख्या में छात्र भगवा झंडा लेकर यूपी कॉलेज के गेट पर पहुंच गए। वहां वो कॉलेज के अंदर जाने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोका।

पुलिस से भीड़े छात्र 

उदय प्रताप कॉलेज मस्जिद विवाद में कॉलेज के बाहर भगवा झंडे लिए छात्र पुलिस से भिड़ गए। उन्होंने एक पुलिस जीप को पलटने का प्रयास किया और शुक्रवार की नमाज अदा करने पर विरोध-प्रदर्शन करने को कहा। कुछ छात्रों का पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई और छात्र बैरिकेडिंग पर चढ़ गए।

पुलिस ने क्या कहा ? 

वाराणसी के वरुणा जोन के एडीसीपी सरवनन टी. ने कहा कि आज 6 दिसंबर है। इसे देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उदय प्रताप ऑटोनॉमस कॉलेज में परीक्षाएं चल रही हैं और परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हो, इसके लिए सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

पुलिस ने कही कार्रवाई करने की बात 

एसीपी कैंट विदुष सक्सेना के बताया कि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि यूपी कॉलेज के छात्रों से जुड़ा एक विवाद हुआ है। इसके लिए यहां पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। यहां कुछ छात्र और वकीलों का समूह अपनी बात रखने आए थे और इस दौरान उनका व्यवहार थोड़ा आक्रामक हो गया। जवाब में पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की। वैदिक अनुष्ठान अभी भी जारी हैं और स्थिति अब शांत है। हमने उपद्रवियों की पहचान कर ली है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

छात्रों ने क्या कहा ? 

छात्रों का कहना है कि मस्जिद वहां से हटाई जाए। अब नमाज पढ़ी गई तो हम हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। एक छात्र ने कहा कि यदि मस्जिद में नमाज हुई तो सारे छात्र सड़क पर उतर आएंगे और हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। शिक्षा के मंदिर में किसी तरह का नमाज नहीं होगा।

क्या है पूरा मामला ? 

साल 2018 में सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड ने कॉलेज प्रशासन को नोटिस जारी किया था जिसमे कॉलेज की जमीन को वक़्फ़ बोर्ड की संपत्ति बताई थी। हाल में इसका लेटर फिर से वायरल हुआ था। तब से छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि बाद में सुन्नी बोर्ड ने लेटर जारी कर स्पष्ट कर दिया कि इस जमीन से हमारा कोई लेना देना नहीं।

यह भी पढ़ें: हिन्दू ह्रदय सम्राट होने के नाते नरेंद्र मोदी को उठाना चाहिए मजबूत कदम…स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने दिया बयान

किसने बनवाया यूपी कॉलेज 

उदय प्रताप ऑटोनॉमस कॉलेज पूर्वी उत्तर प्रदेश का सबसे लोकप्रिय उच्च शिक्षा केंद्र है। इस कॉलेज को फिलॉसोफेर और संत राजर्षि उदय प्रताप सिंह जूदेव ने 1909 में बनवाया था। इस क्षेत्र के समाज को मूल शिक्षा देने के लिए बनवाया गया था।