
Varanasi
Varanasi: उदय प्रताप कॉलेज में नमाज पढने को लेकर भारी हंगामा हो गया। शुक्रवार की सुबह करीब 500 की संख्या में छात्र भगवा झंडा लेकर यूपी कॉलेज के गेट पर पहुंच गए। वहां वो कॉलेज के अंदर जाने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोका।
उदय प्रताप कॉलेज मस्जिद विवाद में कॉलेज के बाहर भगवा झंडे लिए छात्र पुलिस से भिड़ गए। उन्होंने एक पुलिस जीप को पलटने का प्रयास किया और शुक्रवार की नमाज अदा करने पर विरोध-प्रदर्शन करने को कहा। कुछ छात्रों का पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई और छात्र बैरिकेडिंग पर चढ़ गए।
वाराणसी के वरुणा जोन के एडीसीपी सरवनन टी. ने कहा कि आज 6 दिसंबर है। इसे देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उदय प्रताप ऑटोनॉमस कॉलेज में परीक्षाएं चल रही हैं और परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से हो, इसके लिए सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
एसीपी कैंट विदुष सक्सेना के बताया कि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि यूपी कॉलेज के छात्रों से जुड़ा एक विवाद हुआ है। इसके लिए यहां पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। यहां कुछ छात्र और वकीलों का समूह अपनी बात रखने आए थे और इस दौरान उनका व्यवहार थोड़ा आक्रामक हो गया। जवाब में पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की। वैदिक अनुष्ठान अभी भी जारी हैं और स्थिति अब शांत है। हमने उपद्रवियों की पहचान कर ली है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
छात्रों का कहना है कि मस्जिद वहां से हटाई जाए। अब नमाज पढ़ी गई तो हम हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। एक छात्र ने कहा कि यदि मस्जिद में नमाज हुई तो सारे छात्र सड़क पर उतर आएंगे और हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। शिक्षा के मंदिर में किसी तरह का नमाज नहीं होगा।
साल 2018 में सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड ने कॉलेज प्रशासन को नोटिस जारी किया था जिसमे कॉलेज की जमीन को वक़्फ़ बोर्ड की संपत्ति बताई थी। हाल में इसका लेटर फिर से वायरल हुआ था। तब से छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि बाद में सुन्नी बोर्ड ने लेटर जारी कर स्पष्ट कर दिया कि इस जमीन से हमारा कोई लेना देना नहीं।
उदय प्रताप ऑटोनॉमस कॉलेज पूर्वी उत्तर प्रदेश का सबसे लोकप्रिय उच्च शिक्षा केंद्र है। इस कॉलेज को फिलॉसोफेर और संत राजर्षि उदय प्रताप सिंह जूदेव ने 1909 में बनवाया था। इस क्षेत्र के समाज को मूल शिक्षा देने के लिए बनवाया गया था।
Updated on:
06 Dec 2024 02:41 pm
Published on:
06 Dec 2024 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
