
सनबीम स्कूल
वाराणसी. निजी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर इस समय देश भर में आवाज उठ रही है । हरियाणा के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के बाथरूम में छात्र प्रदुयम्मन की हत्या के बाद निजी स्कूलों के खिलाफ अब कई सवाल भी उठने लगे हैं । सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर अब देश भर के निजी स्कूलों की सुरक्षा की जांच होगी। इसी बीच वाराणसी के दुर्गाकुंड के सनबीम एकडेमी से 10वीं के दो छात्र लापता हो गये । दोनों छात्र स्कूल के अलग- अलग हॉस्टल से गायब हुए हैं। इस संबंध में भेलूपुर थाने में चीफ वार्डेन की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ है।
वहीं अपहरण का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है । घटना के बाद सनबीम एकेडमी के हॉस्टल पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला और स्कूल के कर्मचारियों और छात्रों से पूछताछ की । छात्र अंकित यादव और सात्विक सिंह दोनों दसवीं के छात्र हैं । अंकित यादव गाजीपुर के महमूदपुर जबकि सात्विक सिंह आजमगढ़ के मेहनाजपुर का रहने वाला है। अंकित यादव ब्रह्मानंद छात्रावास जबकि सात्विक सरायनंदन खोजवां स्थित छात्रावास रहता है ।
सुबह हाजिरी के समय गायब मिले छात्र
वहीं मामले पर भेलूपुर पुलिस का कहना है कि दोनों छात्रों को हॉस्टल से बाहर निकलते किसी ने नहीं देखा था और दोनों छात्रों ने रविवार को देर रात तक पढ़ाई की थी, सुबह जब छात्रों की हाजिरी लगाई गई तो दोनों छात्र गायब थे । ऐसे में हॉस्टल से दोनों छात्रों के गायब होने को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं , ऐसी भी संभावना जताई जा रही है कि दोनों छात्र हॉस्टल से देर रात कहीं चले गये ।
हॉस्टल के सीसीटीवी कैमरे पर चिपका था च्वींयगम
वहीं शुरूआती जांच में जो सामने आया है कि एक हॉस्टल के सीसीटीवी कैमरे पर च्वींगम चिपका दिया गया था । चीफ वार्डेन अशोक शर्मा के अनुसार च्वींयगम रविवार शाम चिपकाया गया था । शाम के साढ़े पांच के बाद कोई फुटेज नहीं है, ऐसे में यह भी सवाल उठता है कि मॉनिटर पर फुटेज नहीं दिखने के बाद स्कूल प्रबंधन ने कोई जानकारी क्यों नहीं ली। एक और जानकारी जो सामने आई है उसके मुताबिक दोनों छात्र पहले हॉस्टल के एक ही कमरे में रहते थे , शुक्रवार को निदेशक के आदेश के बाद दोनों का कमरा अलग किया गया था, जिससे सात्विक और अंकित तनाव में थे ।
Published on:
12 Sept 2017 08:15 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
