
आरोही
वाराणसी.सीबीएसई 10वीं कक्षा का रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिया गया। इस बार भी बनारस के सनबीम ग्रुप के छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है। सनबीम भगवानपुर की आरोही देब रॉय ने जिले में टॉप किया है। उन्हें 500 में 494 अंग हासिल हुए हैं।
ग्रुप के टॉपर्स इस प्रकार हैं
1- आरोही देब रॉय- 494, सनबीम भगवानपुर
2-आदित्य सिंह-493, सनबीम लहरतारा
3-कंजिका सिंह- 493, सनबीम भगवानपुर
4-प्रियांशु जयंत-493, सनबीम वरुणा
5- आकांक्षा चौरसिया-492, सनबीम लहरतारा
6- अविरल पांडेय-392, सनबीम लहरतारा
7- हर्ष बिशंभरी- 491, सनबीम भगवानपुर
8- अदिति अग्रवाल- 490, सनबीम भगवानपुर
9-के निशांत-488, सनबीम वरुणा
10 आयुष दुबे-488, सनबीम सनसिटी
11-रोहित कुमार वर्मा-486, सनबीम सनसिटी
ये भी पढ़ें- सीबीएसई 10वीं में सनबीम भगवानपुर की इस छात्रा ने बनारस में किया टॉप
सनबीम स्कूल समूह के चेयरमैन दीपक मधोक व निदेशक भारती मधोक तथा समूह के एकेडमिक इंचार्ज संदीप मुखर्जी ने सभी मेधावी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। सनबीम स्कूल समूह के चेयरमैन दीपक मधोक व निदेशक भारती मधोक तथा समूह के एकेडमिक इंचार्ज संदीप मुखर्जी ने सभी मेधावी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। समूह के एकेडमिक इंचार्ज मुखर्जी के अनुसार इस साल कुल 10वी कक्षा में 1016 छात्र-छात्राओँ ने परीक्षा दी थी और सभी सफल रहे। इससे विद्यार्थियों में भी अपार हर्ष है।
Published on:
06 May 2019 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
