
गर्भवती महिला
वाराणसी. 13 जुलाई 2018 को साल का दूसरा सूर्यग्रहण लगने जा रहा है। यह आंशिक सूर्यग्रहण है जो भारत में दिखाई नहीं देगा लेकिन इस ग्रहण पर बन रहे योग का असर पूरी दुनिया में पड़ेगा। जिसे लेकर गर्भवती महिलाएं परेशान हैं। ग्रहण में ऐसी बहुत सारी चीजें होती है जो एक गर्भवती महिला को अपने पास नहीं रखनी चाहिए उससे बच्चे पर बुरा प्रभाव पड़ता है। ग्रहण काल में सबसे ज्यादा सावधानी गर्भवती महिलाओं को रखनी चाहिए। इस दौरान वे सबसे ज्यादा संवेदनशील होती हैं और गर्भस्थ शिशु पर ग्रहण काल का असर विपरीत पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि गर्भवती महिलाओं को क्या सावधानी बरतनी चाहिए...
गर्भवती महिलाएं ग्रहण काल में एक नारियल अपने पास रखें। इससे गर्भवती महिला पर वायुमंडल से निकलने वाली नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव नहीं पड़ेगा।
गर्भवती महिलाओं के पेट पर गोबर और तुलसी का लेप गोबर और तुलसी ठंडक के श्रोत हैं, इसलिए अक्सर घर की बूढ़ी औरतें सूर्यग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं के पेट पर गोबर और तुलसी का लेप लगा देती हैं जिससे होने वाले बच्चे के शरीर को ठंडक मिले।
ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं चाकू, कैंची और सुई का बिल्कुल भी प्रयोग न करें। न ही कोई अन्य कार्य करें। ग्रहण से बचने के लिए सिर्फ भगवान की शुभ आराधना करें।
गर्भपात का खतरा
गर्भपात की संभावना कहा जाता है कि जब अंतरिक्ष में ये घटना होती है तो उसमें काफी ऊर्जा का हनन होता है, ये ऊर्जा पेट में पल रहे बच्चे के लिए नुकसानदायक होती है, जिसकी वजह से गर्भपात की संभावना बढ़ जाती है। इस कारण प्रेग्नेंट वोमेन को सूर्यग्रहण से दूर रहने की सलाह दी जाती है।
यह भी पढ़ें-
यह भी पढ़ें-
Published on:
01 Jul 2018 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
