24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदेशी कोख से जन्मे लोग क्या जानें भारत मां और उनके बेटों का संबंध, राहुल के बयान पर स्वामी जितेंद्रानंद भड़के

Varanasi News: राजस्थान के बूंदी में आयोजित चुनावी जनसभा पब्लिक से पूछा था कि भारत माता कौन है? इस सवाल सियासी पारा गर्म हो गया है। इस सवाल पर अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने अपनी प्रतक्रिया व्यक्त की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Swami Jitendrananda Saraswati angry over congress leader rahul gandhi bharat mata statement


Chaos in Rajasthan elections due to Rahul Gandhi statement on Mother India

राजस्थान चुनाव में मौसम में परिवर्तन के बीच राजनेताओं के बीच आपसी जंग जारी है। इसी बीच राहुल गांधी ने एक चुनावी जनसभा में भारत माता कौन है का सवाल किया तो सियासी पारा गर्म हो गया। सभी तरफ उन्हें ट्रोल किया जाने लगा और लोगों ने बयानबाजियां भी शुरू कर दी। इसी बीच वाराणसी में अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने भी आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि विदेशी कोख से जन्मे लोग भरता माता और उनके पुत्रों को क्या समझेगा।

स्वामी जितेंद्रानंद ने राहुल गांधी को कहा चाइना का शार्प शूटर
कल राजस्थान की चुनावी सभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया वह भाषा भारत माता कौन है। जिन लोगों को इस धरती से रिश्ता नहीं है, जो पुत्रो अहम माता पृथिव्या के भाव के नहीं जानते जिनके लिए तमसो मां ज्योतिर्गमय का एक वाक्य भारत शब्द से नहीं जुड़ता है। भा नमो इत प्रकाशा। वह भारत जिसकी कोख से पैदा हुए हैं वो हमारी मां हैं ऐसे विदेशी कोख से पैदा हुई हुई संतानें और विदेशी नागरिकता प्राप्त और चाईना के MOU से भारत में शार्प शूटर के नाते काम करने वाले ऐसे राजनेताओं को भारत से भारत पुत्रों से संबंध और भारत मां से उसके पुत्रों का संबंध समझ नहीं आएगा।

सामने आया पूरा वीडियो
वहीं बवाल के बाद गांधी का जनसभा का पूरा वीडियो सामने आया है जिसमें राहुल गांधी सवाल पूछने के बाद कहते दिखाई दे रहे हैं कि असली भारत मां आदिवासी लोग हैं।