22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या तंत्र मंत्र के चक्कर में मासूम को मार दिया? मंदिर की सीढ़ी पर साड़ी में लिपटा मिला मासूम का शव

Varanasi News: वाराणसी के जंसा थानाक्षेत्र के भतसार जोगिवीर गांव में एक धार्मिक स्थल पर मासूम का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई । बच्चे का शव साड़ी में लिपटा हुआ था उर उसपर जगह जगह सिंदूर लगा था, जिससे लोग तंत्र मंत्र के चक्कर में हत्या की बात कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Tantra Mantra killed innocent? body found wrapped in saree at temple

Varanasi News: वाराणसी के जंसा थानाक्षेत्र के भतसार जोगिवीर गांव में एक धार्मिक स्थल पर मासूम का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई । बच्चे का शव साड़ी में लिपटा हुआ था उर उसपर जगह जगह सिंदूर लगा था, जिससे लोग तंत्र मंत्र के चक्कर में हत्या की बात कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है ।

शव मिलने से फैली सनसनी
जंसा थानाक्षेत्र के भतसर जोगीवीर गांव में सोमवार की सुबह एक धार्मिक स्थल पर साड़ी में लिपटा कुछ देखा तो ग्रामीणों ने उत्सुकतावश उसे खोला तो उसमे मासूम का शव मिला । शव साड़ी में लपेटा हुआ और बिना कपड़ों के था साथ ही उसके शरीर पर जगह जगह सिंदूर लगा हुआ था ।

दिव्यांग और कुपोषित है मासूम
ग्रामीणों ने बताया कि बच्चा दिव्यांग और कुपोषित है ।इसके अलावा उसके शरीर पर जगह जगह सिंदूर लगा हुआ है जिससे तंत्र मंत्र का मामला लग रहा है । फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की स्थिति को देखते हुए फोरेंसिक टीम को बुलाया और आवश्यक साक्ष्य इकट्ठा करवाकर शव को मोर्चरी के लिए भेज दिया ।