
बाबा विश्वनाथ से महागठबंधन की सफलता के लिए तेज प्रताप यादव ने की प्रार्थना, कहा...
वाराणसी. पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले राजद नेता तेज प्रताप यादव ने गुरूवार को विश्वनाथ के दरबार में पहुंच कर उनका आशिर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में बने महागठबंधन की सफलता को लेकर बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद मांगा। बाबा के दर्शन-पूजन के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रताप ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत के लिए बाबा से प्रर्थना की है। साथ ही उन्होंने बिहार की सुख समृद्धि के लिए भी प्रार्थना की।
श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद तेजप्रताप ने बाबा काल भैरव का भी आशिर्वाद लिया। बिहार में महागठबंधन पर कांग्रेस के साथ फसे पेंच पर उन्होंने कहा, तेजस्वी यादव और लालू यादव के निर्देशन में सब ठीक हो जाएगा। वही काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरि़डोर के सवाल पर राजद नेता तेज प्रताप यादव ने कहा, अभी तो निर्माण कार्य चल रहा है। जनता सब देख रही है।
Published on:
14 Mar 2019 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
