
बारिश के बाद कैसा होने वाला है मौसम
यूपी में पिछले एक हफ्ते से लगातार हल्की बारिश और हवाओं की वजह से मौसम काफी सुहावना हो गया है। लेकिन बहुत ज्यादा दिनों तक यूपी का मौसम ऐसा नहीं रहेगा। जल्द ही मौसम में बड़ा बदलाव होने वाला है। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक मनोज कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि वाराणसी में सोमवार से पारा फिर से बढ़ने वाला है। लोगों को फिर से गर्मी का सामना करना पड़ेगा। उनका कहना है कि मई के पूरे महीने में ऐसा ही मौसम रहेगा। लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
42 डिग्री के पार चढ़ेगा पारा
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक मनोज कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि 10 से वाराणसी का पारा बढ़ने वाला है। इस बार तापमान 42 डिग्री के पार जा सकता है। बारिश की वजह से जो लोगों को गर्मी से राहत मिली थी वो अब ख़तम होने वाली है। एक बार फिर लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
Published on:
06 May 2023 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
