
पुराने दीये – अक्सर देखा जाता है कि, दिवाली में कुछ दीये बच जाते हैं। जिसे आप संभाल कर अगली दिवाली के लिए रख लेती हैं तो सबसे पहले आप इस दिवाली पुराने दीये को बाहर फेंक दें और इस दिवाली नए दीये ही जलाएं।

खराब घड़ी- घर में खराब घड़ियां नहीं रखनी चाहिए, माना जाता है कि घड़ियों की स्तिथी से हमारे घऱ की उन्नति जुड़ी होती है। बंद घड़ी से घऱ के व्यक्तियों के काम में बाधा आती है। काम रूक जाता है। आप इस दिवाली ऐसे घड़ियों को सफाई के साथ घर से बाहर निकाल दें।

टूटी पलंग- पति-पत्नी के सुखी जीवन के लिए टूटी पलंग को सबसे पहले घर से दूर कर दें। अगर आप अपने रिश्ते में मिठास चाहते हैं तो इसका मोह छोड़ दें। इसके बाद आप दोनों के बीच में लड़ाई-झगड़े और विवाद की गुंजाईश नहीं रहेगी।

टूटा हुआ शीशा- घर में टूटा हुआ दर्पण नहीं रखना चाहिए। इससे घर में नकारातमक उर्जा बढ़ती है। साथ ही घर के लोग मानसिक तनाव में रहते हैं।

टूटी हुई तस्वीर- घर में टूटी हुई तस्वीर वास्तुदोष पैदा करती है। जिससे घर मे परेशनी बनी रहती है। ऐसे ही टूटा फर्नीचर, घर का टूटा हुआ मुख्य दरवाजा, टूटी चप्पल, पुरानी चादर भी हटा दें। ताकि इस दिवाली घर में सिर्फ खुशियां हो।