Tomato Price Hike : टमाटर के दाम से पूरा देश परेशान है। टमाटर का दाम अचानक से बढ़ने पर सभी के किचन से टमाटर गायब सा नजर आ रहा है। वहीं अब इसे पार्टियां सियासी रंग देती नजर आ रही हैं।
Tomato Price Hike : पूरे देश में टमाटर और सब्जियों के दाम में उछाल से आम आदमी के किचन का बजट बिगड़ गया है। ऐसे में अब इस महंगाई को कई पार्टियां सियासी रुख देने में लग गई हैं। इसी क्रम में NSUI कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष ऋषभ पांडेय के नेतृत्व में चंदुआ सट्टी सब्जी मंडी में प्रदर्शन किया और महंगाई का ठीकरा केंद्र की नीतियों पर फोड़ा।
भाजपा की 9 साल की सबसे बड़ी उपलब्धि है महंगाई
प्रदर्शन कर रहे ऋषभ पांडेय ने कहा कि भाजपा घूम घूमकर अपनी 9 साल की उपलब्धियां गिना रही है। सब्जियों के दाम में उछाल, टमाटर का शतक पार और रसोई गैस सिलेंडर 1200 का होना ही उनके सबसे बड़ी उपलब्धि है जो महंगाई के रूप में हर आम आदमी को परेशान कर रही है। भाजपा सरकार लगातार आम आदमी की रसोई पर वार कर रही जिससे गृहणियां परेशान हैं।
टमाटर 120 तो अदरक 250 रुपए किलो
ऋषभ ने कहा कि अचानक से 5 दिनों में सब्जियों के दाम में 400 प्रतिशत का उछाल देखने को मिल रहा है। 20 रुपए किलो मिल रहे टमाटर अब 100 से 120 रुपए किलो मिल रहा है। वहीं अदरक जो 80 रुपए किलो थी वो आज 250 रुपए किलो बिक रही है। मार्केट में अन्य सब्जियों के दाम में भी उछाल है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अगर इस महंगाई को कंट्रोल नहीं किया तो हम और बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे।