scriptट्रैफिक कैमरे खोल रहे यातायात नियम तोडऩे वालों की पोल, आठ दिन में हुआ 10 हजार बाइक का चालान | Traffic Police use camera to cut vehicle challan | Patrika News

ट्रैफिक कैमरे खोल रहे यातायात नियम तोडऩे वालों की पोल, आठ दिन में हुआ 10 हजार बाइक का चालान

locationवाराणसीPublished: Nov 26, 2019 04:29:35 pm

Submitted by:

Devesh Singh

शहर के प्रमुख चौराहों पर लगे हुए है कैमरे, वाहन का नम्बर प्लेट भी कर लेते हैं ट्रेस

Traffic Camera

Traffic Camera

वाराणसी. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए चौराहो पर लगाये गये कैमरे अब बहुत अच्छा रिजल्ट दे रही है। यातायात पुलिस के अनुसार इन कैमरों की मदद से आठ दिन में दस हजार बाइक सवारो का चालान हुआ है। वाहन चालकों को पता भी नहीं चला है और उनकी गलती पर चालान कट चुका है।
यह भी पढ़े:-झुन्ना पंडित गिरोह काा सदस्य व 25 हजार के इनामी बदमाश राजेश पटेल गिरफ्तार
पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस के प्रमुख चौराहों पर स्मार्ट कैमरे लगाये गये हैं जो वाहन की नम्बर प्लेट को भी ट्रेस कर लेते हैं। बहुत से बाइक सवार ऐसे होते हैं जो चौराहों पर यातायात पुलिसकर्मी को देख कर नियमों का पालन करते हैं लेकिन उन्हें लगता है कि पुलिसकर्मी का ध्यान दूसरी तरफ है तो वह मौका पाकर नियम को तोड़ देते हैं। ऐसे लोगों की पोल अब कैमरा खोल रहा है। एसपी ट्रैफिक श्रवण कुमार ने बताया कि शहर के प्रमुख चौराहों पर कुल 141 कैमरे लगाये गये हैं जो नियमों का उल्लंघन करने वालो पर सख्त नजर रखते हैं। इन कैमरों के जरिए नियम तोडऩे वालों की फोटो ली जाती है इसके बाद चालान किया जाता है। कैमरों से फायदा हुआ कि मात्र आठ दिन में दस हजार बाइक का चालान कट चुका है। उन्होंने लोगों से नियम का पालन करने की अपील की है जिससे चालान कटने की स्थिति से बचा जा सके।
यह भी पढ़े:-छात्रसंघ चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी सारी ताकत
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो