
आप भी बना रहे हैं रेल यात्रा का प्लान तो पढ लें ये खबर
वाराणसी. अगर आप भी ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए है। रेलवे प्रशासन ने नौ सितम्बर को कई ट्रेनों के रुट में परिवर्तन कर रही है। कल कई ट्रेने निरस्त रहेंगी तो कई के रूट बदल दिया जाएगा। इलाहाबाद में सोहबतियाबाग डॉटपुल का चौड़ीकरण का काम होने के कारण रेलवे प्रशासन ने ट्रेन के रूट में परिवर्तन किया है।
ये ट्रेनों के रूट में हुआ परिवर्तन
इलाहाबाद आने वाली काशी, गोदान और सारनाथ एक्सप्रेस प्रयाग जंक्शन की बजाए इलाहाबाद सिटी स्टेशन होकर इलाहाबाद जंक्शन तक आएगी।
ये ट्रेने रहेंगी निरस्त
मनकापुर से इलाहाबाद आने वाली सरयू एक्सप्रेस और जौनपुर से इलाहाबाद आने वाले जौनपुर-इलाहाबाद (एजे) पैसेंजर निरस्त रहेगी।
यह भी पढे़ं-
बतादें कि सुबह साढ़े छह बजे से लेकर शाम साढ़े छह तक फाफामऊ से इलाहाबाद जंक्शन के बीच ट्रेनों का आवागमन नहीं होगा। नौ के बाद 13, 19 24, 30 सितंबर सात अक्टूबर को रेलवे का ब्लॉक रहेगा। सोहबतियाबाग डॉटपुल का चौड़ीकरण का काम नौ सितंबर को होना है। इसलिए लिए रेलवे ब्लॉक ले चुका है। डॉटपुल का रास्ता भी बंद हो गया है। इसके कारण आठ सितंबर को इलाहाबाद से मनकापुर जाने वाली सरयू एक्सप्रेस, नौ सितंबर को मनकापुर से इलाहाबाद आने वाली सरयू एक्सप्रेस, जौनपुर से इलाहाबाद आने वाली जौनपुर-इलाहबाद पैसेंजर गाड़ी निरस्त रहेगी।
वहीं गोरखपुर से लोकमान्य तिलक जाने वाली काशी एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस और गोदान एक्सप्रेस प्रयाग जंक्शन होकर नहीं आएगी। यह गाडि़यां वाराणसी से मुगलसराय होकर इलाहाबाद सिटी स्टेशन से होकर इलाहाबाद जंक्शन तक आएंगी। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वाराणसी की बजाय इलाहाबाद, नौचंदी एक्सप्रेस इलाहाबाद की बजाय लखनऊ से चलेगी। नौ सितंबर और 13 सितंबर को सोहबतियाबाग डॉटपुल से कोई ट्रेन नहीं गुजरेगी।
Published on:
08 Sept 2018 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
