
Varanasi Accident News
Varanasi : बड़ागांव थानाक्षेत्र के रिंग रोड फेज-2 अपर हुए भीषण सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गयी और एक घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को बीएचयू ट्रामा सेण्टर में एडमिट कराया गया है। यह हादसा दो तेज रफ्तार बाइकों के आमने सामने से टकराने से हुआ। इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल को पहले हरहुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और दूसरे को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया
ससुराल से लौट रहा था युवक
पुलिस के अनुसार देर रात हुए इस हादसे में मृतक के व्यक्ति के पास मिले कागजात से उसकी शिनाख्त हो पाई। मृतक राजबली पटेल (40) जंसा थानाक्षेत्र के कपरफोरवा का निवासी था और शिवपुर स्थित अपनी ससुराल से देर रात वापस घर के लिए लौट रहा था जब हरहुआ रिंग रोड चौराहे से आगे ओवरब्रिज पर सामने से आ रही तेजरफ्तार बाइक से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। पुलिस ने सुबह परिजनों को सूचना दी तो उनमे कोहराम मच गया। पुलिस ने दोपहर बाद शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। राजबली मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। एक बेटा और दो बेटियों का पिता था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
राजातालाब का रितेश घायल
इस एक्सीडेंट में राजातालाब का रितेश सिंह गंभीर रूप से घायल है, जिसे चिकित्सकों ने हरहुआ प्रतहमीक स्वास्थ्य केंद्र से उपचार के बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
Published on:
18 Sept 2023 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
