26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टैक्स में छूट दिलाने के नाम पर वाराणसी में रेशम फर्म मैनेजर से दो करोड़ की ठगी

वाराणसी में ठगों की कारस्तानी जारी है। कभी पुलिस वाला बन कर लोगों से लाखों की ठगी करने वालों ने अब एक रेशम फर्म के मैनेजर को टैक्स में छूट दिलाने के नाम पर दो करोड़ का चूना लगाया है। मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ठगों का पता लगाने में जुटी है।

2 min read
Google source verification
रेशम फर्म के मैनेजर से दो करोड़ की ठगी

रेशम फर्म के मैनेजर से दो करोड़ कीठगी

वाराणसी. पहले पुलिस वाला बन कर व्यापारी और महिलाओं को ठगने के बाद अब ठगों के गिरोह ने एक रेशम फर्म के मैनेजर को टैक्स में छूट के नाम पर दो करोड़ रुपये ठग लिए है। घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस उन ठगों का सुराग लगाने में जुटी है।

ठगों के बाउंसर पुलिस गिरफ्त में

जानकारी के मुताबिक दो शातिर ठगों ने रेशम फर्म के मैनेज को टैक्स में छूट दिलाने का झांसा दिया और उनसे दो करोड़ रुपये लेकर भाग निकले। उनके साथ दो बाउंसर भी थे। हालांकि दोनों बाउंसरों को तो पुलिस ने पकड़ लिया है और उन दोनों से पूछताछ की जा रही है। लेकिन ठग रुपये लेकर भाग निकलने में सफल रहे। अब पुलिस ने ठगों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम गठित कर दी है। तीनों ही टीमें अपने-अपने हिसाब से ठगों की तलाश में जुट गई है। चेतगंज थाने में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है।

कमीशन पर तय हुआ सौदा

जानकारी के मुताबिक अकथा चौराहा के पास रहने वाला अंकित शुक्ला की मलदहिया क्षेत्र स्थित एक रेशम फर्म का मैनेजर है। अंकित के साथ उसका साला अश्वनी पांडेय भी वहीं काम करता है। पिछले दिनों अश्वनी की मुलाकात अभिषेक और यश से हुई थी। दोनों ने बताया कि उनकी एक फर्म है जो एकाउंट संबंधी काम करती है। हम दोनों टैक्स में भारी राहत दिलाने का काम करते हैं। उसके बदले में जितना पैसा रहता है उसका एक प्रतिशत कमीशन लेते हैं।

ऐसे रची ठगी की कहानी
अभिषेक और यश के प्रस्ताव से अंकित व अश्विनी प्रभावित हो गए। इसके बाद अभिषेक व यश से पिशाचमोचन क्षेत्र स्थित उनके दो कमरे के ऑफिस में मुलाकात हुई। अंकित ने अभिषेक और यश से दो करोड़ रुपए में टैक्स में राहत दिलाने का प्रस्ताव रखा जिस पर उन्होंने उसे रुपये लेकर अपने ऑफिस बुलाया। अंकित अपने साले अश्वनी के साथ बुधवार को अभिषेक और यश के ऑफिस में पहुंचा तो वहां दो बाउंसर संदीप और सोनू भी मिले। अभिषेक और यश ने बताया है कि दरअसल संदीप और सोनू पैसा गिनने के लिए रखा गया है।

रुपये लेकर पिछले दरवाजे से भाग निकले ठग

अंकित व अश्वनी ने पुलिस को बताया कि वो दोनों यश और सोनू के साथ कमरे में बैठ गए। फिर पहले सोनू और यश कमरे से बाहर निकले। उसके थोड़ी देर बाद अश्वनी ने देखा कि दूसरे कमरे में दो करोड़ रुपए के साथ अभिषेक निकल गया। शक होने पर अश्विनी और अंकित उस तरफ गए तो पाया कि पीछे का दरवाजा खुला हुआ था। इस पर अश्वनी और अंकित ने दौड़ा कर संदीप को पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया।

दोनों बाउंसर दिल्ली से आए थे
संदीप से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने दूसरे बाउंसर सोनू को भी पकड़ लिया। दोनों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वो दिल्ली से आए हुए बाउंसर हैं। उन्हें उनकी फर्म ने यहां भेजा था। इससे ज्यादा वो अभिषेक और यश के बारे में नहीं जानते हैं। फिलहाल संदीप और यश पुलिस की हिरासत में हैं।