26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Unnao Rape victim Issue- बीएचयू के छात्रों ने जताया विरोध, उठा BHU की शोध छात्रा के उत्पीड़न का भी मामला

बीएचयू के छात्रों और पूर्व छात्रों ने उन्नाव रेप पीड़ित के लिए की न्याय की मांगबीएचयू की शोध छात्रा के यौन व मानिसक उत्पीड़न का मामला भी उठाविश्वविद्यालय प्रशासन से पीड़ित छात्रा को न्याय दिलाने की मांग

2 min read
Google source verification
उन्नाव रेप पीड़ित के खिलाफ बनारस में छात्रों का विरोध प्रदर्शन

उन्नाव रेप पीड़ित के खिलाफ बनारस में छात्रों का विरोध प्रदर्शन

वाराणसी. उन्नाव रेप पीड़ित को न्याय दिलाने के साथ ही बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की शोध छात्रा के यौन व मानसिक उत्पीड़न के विरोध में बीएचयू के पूर्व व वर्तमान छात्रों ने सिंह द्वार पर किया विरोध प्रदर्शन। उन्होंने दोनों के पीड़ितों को सख्त सजा दिलाने की मांग की।

विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए छात्रों ने कहा कि बीते दिनों उन्नाव की रेप पीड़ित व उसके परिवार और वक़ील की सड़क दुर्घटना के माध्यम से हत्या का प्रयास किया गया। कहा कि बलात्कार का आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर भाजपा का विधायक है। उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार आरोपी को लगातार संरक्षण प्रदान कर रही है। इस मुद्दे पर योगी सरकार जो सत्ता में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर सत्ता में आयी थी, मौन है और ढुलमुल रवैया अख्तियार कर रखा है।

उन्होने कहा कि केंद्र हो या राज्य सरकार एक तरफ तो महिलाओं और बेटियों के सम्मान और सुरक्षा की बात करती है, एक तरफ बेटी बचाओ, बेटी पढाओ का नारा दिया जाता है। तीन तलाक जैसे बिल संसद के दोनों सदनों से पारित किए जाते हैं। वहीं उसी पार्टी का एक विधायक एक बेटी के साथ रेप करता है और सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई तक नहीं करती। वह अब भी पार्टी का सदस्य है। उल्टे उसे बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

छात्रों ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की शोध छात्रा का भी मामला उठाया। कहा कि एक संकाय प्रमुख उपस्थिति के नाम पर छात्रा का मानसिक व यौन शोषण करता है। महीनों तक यह मामला चलता है। विरोध करने पर उसे और भी प्रताड़ित किया जाता है। छात्रा, कुलपति से शिकायत करती है, मामला वूमेन ग्रीवांस सेल को जाता है। वहां मामले को रफा-दफा कराने की कोशिश की जाती है। आरोपी प्रोफेसर ग्रीवांस सेल के सामने Sorry कहते हैं। फिर संकाय में अपनी शोध छात्राओं से पीड़ित पर दबाव बनाते हैं। उनके शोध छात्र व छात्राएं शोसल मीडिया पर इस प्रकरण को उछालते हैं। छात्रा इसकी शिकायत भी करती है ग्रीवांस सेल से बावजूद इसके उसका उत्पीड़न जारी है। उन्होंने पूछा आखिर छात्रा को न्याय कब और कैसे मिलेगा। कहा कि ये सारे प्रकरण विश्वविद्यालय की न्याय प्रक्रिया पर सवाल खड़ा करते हैं। यह विश्वविद्यालय की गरिमा को चोट पहुंचाने वाली वारदाते हैं।

ये भी पढें-BHU girl student ने प्रोफेसर पर लगाए अश्लीलता व मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप

विरोध प्रदर्शऩ में उक्त दोनों पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की गई।

सभा में विकास सिंह, निर्भय, नीरज, गौरव दीपक ,रोशन,संजय ,युवराज, मोहम्मद आमीद, शानू चौबे, कुणाल, आदि उपस्थित थे।

बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग