24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित, काशीवासियों में हर्ष

उत्तर प्रदेश के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र "दयालू" विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गए। दयालु के निर्विरोध निर्वाचित होने की सूचना मिलते ही काशीवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। शहर ही नही ग्रामीण क्षेत्रों मे भी लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी और मुख मीठा कराया।

2 min read
Google source verification
आयुष मंत्री डॉ दया शंकर मिश्र निर्विरोध एमएलसी निर्वाचित

आयुष मंत्री डॉ दया शंकर मिश्र निर्विरोध एमएलसी निर्वाचित

वाराणसी. उत्तर प्रदेश के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र "दयालू" विधान परिषद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। दयालु के निर्विरोध निर्वाचित होने की सूचना मिलते ही उनके गृह नगर वाराणसी में खुशियों की लहर दौड़ गई। कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर एक दूसरे को बाधाई दी।

बिना किसी सदन का सदस्य हुए बने थे मंत्री

बता दें कि विधानसभा चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद जब योगी आदित्यानाथ के मंत्रिमंडल का गठन हो रहा था तब दयालु को आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की जिम्मेदार सौंपी गई। उस वक्त वो किसी सदन के सदस्य नहीं रहे। ऐसे में नियमानुसार छह महीने के भीतर उन्हें विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य होना था। पार्टी ने उन्हें विधान परिषद भेजने का फैलसा लिया। अब वो निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं।

विधान परिषद की 13 सीटों के लिए होना था चुनाव

यहां ये भी बता दें कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए 13 सीटों पर चुनाव होना था। इस बीच 13 ही सदस्यों ने नामांक दाकिल किया था। ऐसे में सोमवार को सभी उम्मीदवारों को निर्वाचन अधिकारी ने निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया। इसमें योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 के सात मंत्रियों सहित भारतीय जनता पार्टी के नौ और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार शामिल हैं। बता दें कि 6 जुलाई को विधान परिषद की 13 सीट रिक्त होने वाली है। इन 13 सीटों के लिए विधान परिषद चुनाव में सोमवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि थी। ऐसे में नाम वापसी की समय सीमा खत्‍म होने के बाद विजयी उम्‍मीदवारों के नाम की घोषणा की गई। इसमें पूर्वांचल के वाराणसी से डॉ दयाशंकर मिश्रा दयालु और बलिया से दानिश आजाद अंसारी शामिल हैं।

इन्हें भी मिली विधान परिषद की सदस्यता

विधान परिषद सदस्य निर्वाचित घोषित भाजपा उम्मीदवारों में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी हैं जो विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी और अपना दल नेता पल्लवी पटेल से चुनाव हार गए थे। इनके अलावा पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप और अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी को भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। साथ ही लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा और कन्नौज के पूर्व विधायक बनवारी लाल दोहरे भी एमएलसी चुन लिए गए हैं।