9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board Result 2018- जानिये बनारस में 10वीं और 12वीं में किसने किया टॉप

हाईस्कूल में ग्रामीण तो इंटर में रहा शहरी स्कूलों का दबदबा, देखें पूरी लिस्ट..

4 min read
Google source verification
up board result 2018

up board result 2018

डॉ अजय कृष्ण चतुर्वेदी

वाराणसी.यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट रविवार को घोषित किए गए। इसमें वाराणसी की वैष्णवी ने 93.33 प्रतिशत के साथ हाईस्कूल में जिले में टॉप किया। वैष्णवी को 600 में 560 अंक मिले। वहीं इंटर में सुरेंद्र कुमार यादव ने 500 में 444 अंक अर्जित कर जिले में टॉप किया। उन्होंने कुल 88.80 प्रतिशत अंक हासिल किए। खास बात यह कि हाईस्कूल में जहां ग्रामीण इलाकों के छात्रों ने परचम लहराया तो इंटर में शहरी क्षेत्र के विद्यालयों का दबदबा रहा।


हाईस्कूल-2018

1-वैष्णवी केशरी 560/600 93.33 प्रतिशत, बीएसआईसी पैगंबरपुर, सारनाथ
2-हर्ष कुमार पटेल - 557-600 92.83 प्रतिशत धर्मचक्र वीआईसी नवापुरा
3- निधि पटेल- 556-600 92.67 प्रतिशत धर्मचक्र
4- अंकुश जायसवाल-555-600, 92.50 प्रतिशत महाबोधि इंटर कॉलेज, सारनाथ
-देवेद्र कुमार बिंद-555-600, 92.50 प्रतिशत, एसपीआईसी पैगंबरपुर,
-ए सिंह, 555-600, 92.50, एसपीआईसी मेंहदीगंज
5- सलोनी- 554-600, 92.33, बीएसआईसी पैगंबरपुर
-विकास कन्नौजिया-554-600, 92.33, गवर्नमेंट हाईस्कूल, भत्सर
6-विकास कुमार प्रजापति- 553-600, एबी वाजपेयी इंटर कॉलेज सर्वनपुर
7- राहुल-552-600, 92 प्रतिशत, गवर्नमेंट हाईस्कूल ठठरा
8- रोहित कुमार प्रजापति- 551-600, 91.83 प्रतिशत, गवर्नमेंट हाईस्कूल, जक्खिनी
-पिंकी पटेल- 551-600, 91.83 प्रतिशत, मदरसा वीर हमीद इंटर कॉलेज
9- सरिता शर्मा- 550-600, 91.67 प्रतिशत, आरएम कुमार बीआईसी भोजूबीर
-विक्रांत यादव,550-600, 91.67 प्रतिशत, दीपराजी इंटर कॉलेज कटारी
-हर्षिता मिश्रा-550-600, 91.67 प्रतिशत, एनएन बाबा पब्लिक इंटर कॉलेज,कैलाशपुर
10- सत्यम कुमार मौर्य- 549-600, 91.50 प्रतिशत, एसएसआईसी मेहंदीगंज
-खुशबू मोदनवाल- 549-600, 91.50, एसआईसी कचनार, राजातालाब
-रिफत अमन- 549-600, 91.50, जेएन सिंह, इंटर कॉलेज हरपालपुर

इंटरमीडिएट-2018

1-सुरेंद्र कुमार यादव- 444-500, 88.80 प्रतिशत, श्री एपीएस बीएनइंटर कॉलेज, भैरवतालाब
2-श्वेता मौर्या-442-500, 88.40 प्रतिशत, स्वामी एसएसइंटर कॉलेज, गोविदपुर, रोहनिया
-संघर्ष सिंह-442-500, 88.40 प्रतिशत, जेएसपी इंटर कॉलेज, परमानंदपुर
-3-शिवानी सिंह यादव-441-500, 88.20 प्रतिशत, आरएम कुमारी बीआईसी भोजूबीर
4- स्वेता केशरी-440-500, 88.0 प्रतिशत, निवेदिता शिक्षा सदन इंटर कॉलेज
5- अंकित कुमार यादव-439-500, 87.80 प्रतिशत, राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज
-राज विश्वकर्मा- 439-500, 87.80 प्रतिशत, राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज
-गरिमा पटेल-439-500, 87.80 प्रतिशत, एपीआईसी, खजुरी, मिर्जामुराद
6-अनुश्री श्रीवास्तव-438-500, 87.60 प्रतिशत, निवेदिता शिक्षा सदन इंटर कॉलेज
-प्रियम त्रिपाठी-438-500, 87.60 प्रतिशत, सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज
-श्रेया सिंह-438-500, 87.60 प्रतिशत, विद्या विहार, इंटर कॉलेज, सलारपुर
7-अंतिमा यादव-437-500, 87.40 प्रतिशत, विद्या विहार, इंटर कॉलेज, सलारपुर
-ज्योति गुप्ता-437-500, 87.40 प्रतिशत, सुधाकर महिला इंटर कॉलेज, पांडेयपुर
-मुस्कान सिंह-437-500, 87.40 प्रतिशत, पद्मासिनि वीवी इंटर कॉलेज, भुल्लनपुर
-संजय सेठ-437-500, 87.40 प्रतिशत, सनातन धर्म इंटर कॉलेज
-आशुतोष यादव-437-500, 87.40 प्रतिशत, बीबीएस इंटर कॉलेज, हथियर
-अमित कुमार मौर्य-437-500, 87.40 प्रतिशत, विकास इंटर कॉलेज, परमानंदपुर
8-विकास यादव-436-500, 87.20 प्रतिशत, राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज
-सुरभी सिंह-436-500, 87.20 प्रतिशत, आरएम कुमारी बीआईसी भोजूबीर
9- शाक्षी मिश्रा-435-500, 87.00 प्रतिशत, किसान इंटर कॉलेज, मिर्जामुराद
-अदिति सिंह-435-500, 87.00 प्रतिशत, आरएम कुमारी बीआईसी, भोजूबीर
-रवि प्रकाश-435-500, 87.00 प्रतिशत, एसकेसीएएसवी इंटर कॉलेज
-गौरव चौरसिया-435-500, 87.00 प्रतिशत, राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज
-आबिद अजीज-435-500, 87.00 प्रतिशत, बंगाली टोला इंटर कॉलेज
-मो. दानिश अंसारी-435-500, 87.00 प्रतिशत, नेशनल इंटर कॉलेज, पीलीकोठी
-जितेंद्र कुमार-435-500, 87.00 प्रतिशत, किसान इंटर कॉलेज, मिर्जामुराद
-कविता-435-500, 87.00 प्रतिशत, आरएनएस इंटर कॉलेज नरिया
-नेहा जायसवाल-435-500, 87.00 प्रतिशत, आर्यमहिला इंटर कॉलेज
10 नंदिनी-433-500, 86.60 प्रतिशत, निवेदिता शिक्षा सदन इंटर कॉलेज
-आकांक्षा सिंह-433-500, 86.60 प्रतिशत, एसएमटी प्यारी देवी इंटर कॉलेज रामनगर
-अंकिता गुप्ता-433-500, 86.60 प्रतिशत, आरएम कुमारी बीआईसी भोजबीर
-प्रशांत कुमार सिंह-433-500, 86.60 प्रतिशत, काशी कृषक इंटर कॉलेज, हरहुआ
-सुनील कुमार-433-500, 86.60 प्रतिशत, बंगाल टोला इंटर कॉलेज

हाईस्कूल के टॉपर-2017

बता दें कि 2017 में हाईस्कूल के टॉपर रहे मो. इमरान। इन्होंने कुल 551 अंक हासिल किए, जिसका प्रतिशत रहा 91.83 फीसदी। ये श्रीमती प्यारी देवी इंटर कॉलेज रामनगर के छात्र थे। दूसरे स्थान पर रहे ऋतिक सिंह, इन्होंने 545 अंक के साथ 90.8 प्रतिशत अंक हासिल किया। ये सर्वेश्वरी इंटर कॉलेज काजीसराय के छात्र थे। तीसरे स्थान पर रहे विकास कुमार जिन्होंने कुल 543 अंक के साथ 90.50 फीसदी अंक हासिल किया था। चौथे स्थान पर रहीं प्राची और नुसरत जिन्होंने कुल 542 अंक के साथ 90.33 फीसदी अंक हासिल किया। ये क्रमशः आर्यमहिला इंटर कॉलेज व श्रीमती प्रिया देवी इंटर कॉलेज रामनगर की छात्रा थीं। पांचवें स्थान पर रहीं सोनम, सत्यम, आकाश और दिव्यांशु जिन्होंने 540 अंक के साथ 90 फीसदी अंक हासिल किया। ये क्रमशः विद्या विहार इंटर कॉलेज, सेवा भारती, एसकेवी कोरौती और एसएनवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी थे। छठें स्थान पर रहे अवनी मिश्रा जिन्होंने 539 अंक के साथ 89.83 फीसदी अंक प्राप्त किया। ये बीएसएस इंटर कॉलेज के छात्र थे। सातवें स्थान पर रहे आस्था, रंजीत और सूरज इन सभी ने 538 अंक के साथ 89.67 प्रतिशत अंक हासिल किया। ये सभी क्रमशः विद्या विहार, स्वामी एसएसआईसी गोविंदपुर और श्रीमती प्यारी देवी इंटर कॉलेज रामनगर के विद्यार्थी रहे। आठवें स्थान पर रहे सत्येंद्र जिन्होंने 537 अंक के साथ 89.50 प्रतिशत अंक हासिल किया। ये एसजेबीएम वीबी बनकट नेवादा के छात्र थे। नौंवे स्थान पर थे सोमेश्वर, फलक, सचिन और सुनील कुमार। इन्होंने 536 अंक व 89.33 फीसदी अंक हासिल किया। ये सभी क्रमशः बंगाली टोला इंटर कॉलेज, विद्या विहार इंटर कॉलेज, हाथी बरनी इंटर कॉलेज, डॉ. केपी सोनकर हायर सेकेंड्री स्कूल मंडुवाडीह के छात्र थे। दसवें स्थान पर रहे अंशिका, सिंधू और विधु गुप्ता। इन्हें मिले थे 535 अंक व 89.17 फीसदी अंक। ये सभ क्रमशः आरएम कुमारी बीआईसी भोजूबीर, एसआरजीआईसी बैजलपट्टी के विद्यार्थी थे।


इंटरमीडिएट-2017


वहीं 2017 में इंटरमीडिएट की जिला टॉपर थे रुची, आशुतोष और विष्णु जिन्होंने 453 अंक के साथ 90.60 प्रतिशत अंक हासिल किया था। ये एसआरजीआईसी बैजलपट्टी और आरएम कुमारी बीआईसी भोजूबीर के विद्यार्थी थे। दूसरे स्थान पर रहे आशुतोष और रितु वर्मा, इन्होंने 452 अंक और 90.40 प्रतिशत अंक हासिल किया। ये क्रमशः बलदेव इंटर कॉलेज और एसपीआईसी पयागपुर मातलदेई के विद्यार्थी रहे। तीसरे स्थान पर थे सूरज कुमारी जिन्हें मिला था 449 अंक व 89.80 प्रतिशत अंक। ये एमपीबीआईसी नारायणपुर की छात्रा थीं। चौथे स्थान पर रही जागृति वर्मा जिन्होंने हासिल किया था 445 अंक और 89.00 प्रतिशत अंक। ये महाबोधि इंटर कॉलेज सारनाथ की छात्रा थीं। पांचवें स्थान पर रहीं पूजा यादव जिन्होंने हासिल किया था 444 अंक व 88.80 प्रतिशत। छठें स्थान पर थे अनुराग जिन्होंने हासिल किया था 443 अंक व 88.60 प्रतिशत। सातवें स्थान पर रहीं अंजलि जिन्होंने हासिल किया है 442 अंक व 88.40 प्रतिशत। ये एमवी आईसी भवानीपुर की छात्रा रहीं। आठवें स्थान पर रहीं अंजलि कुमारी, दीक्षा राय, भावना सिंह, नीरज गुप्ता, इन्होंने हासिल किया था 441 अंक व 88.20 । ये सभी क्रमशः बसंत कन्या इंटर कॉलेज कमच्छा, स्वामी एसएसआईसी गोविंदपुर, एमपीबीआईसी मेंहदीगंज के विद्यार्थी थे। नौवें स्थान पर रहे अमन कुमार, प्रवीण, आकांक्षा, ज्योति यादव और अविनाश, इन सभी ने हासिल किया था 440 अंक व 88 प्रतिशत। ये क्रमशः बंगाली टोला इंटर कॉलेज, उदय प्रताप इंटर कॉलेज, एनएस सदन बालिका इंटर कॉलेज, एपीआईसी खजुरी मिर्जामुराद और एमवीआईसी भवानीपुर के विद्यार्थी थे। दसवें स्थान पर रहे दीपक वर्मा जिन्होंने 439 अंक व 87.80 प्रतिशत अंक हासिल किया था। ये एसपीसी के छात्र थे।