21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board Result 2020: वाराणसी में बुनकर के बेटे अक्षय ने इंटरमीडिएट में टॉप किया, हाई स्कूल में धीरज पटेल

इस बार भी लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा। हाई स्कूल में सबसे ज़्यादा 89.56% तो इंटरमीडिएट में 85.30% छात्राएं पास हुईं।

2 min read
Google source verification
Topper

टॉपर

वराणसी. कोरोना महामारी और लॉक डाउन के बीच यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के रिज़ल्ट घोषित कर दिए गए। इस बार प्रयागराज के बजाय रिज़ल्ट की घोषणा डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने लखनऊ से की। वाराणसी मंडल का कोई ज़िला टॉप टेन में जगह नहीं बना पाया। वाराणसी का हाई स्कूल का रिज़ल्ट 85.72% जबकि इंटरमीडिएट का 77.93% रहा। हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने ही बाज़ी मारी। हाई स्कूल में श्री बलदेव इंटर कॉलेज बड़ागांव वाराणसी के धीरज पटेल ने 92.83% लाकर ज़िले में टॉप किया है। उन्होंने 600 में 557 अंक हासिल किये। इसी तरह इंटरमीडिएट में मिर्जामुराद के गणेशपुर निवासी बुनकर भोनू प्रसाद के बेटे और शिव चरण स्मारक इंटरमीडिएट कॉलेज मेहदीगंज राजातालाब के छात्र अक्षय कुमार ने 87.80% लाकर टॉप किया। अक्षय ने 500 में 439 अंक हासिल किये।

इनके अलावा हाई स्कूल में 92.17% के साथ पीएनजीआईसी रामनगर के विशेष सोनकर दूसरे और एबी वाजपयी आईसी सर्वनपुर के करन पाल तीसरे नंबर पर रहे। दोनों ने 600 में 553 हासिल किये। इंटरमीडिएट में धर्म चक्र विहार आईसी नवापुरा सारनाथ वाराणसी के हर्ष कुमार पटेल 87.60% के साथ दूसरे नंबर पर रहे। उन्हें 500 में से 438 अंक मिले। तो 85.60% के साथ एसआईसी कचनार राजातालाब की खुशबु मोदनवाल तीसरे पायदान पर रहीं और उन्हें 500 में से 428 अंक मिले।

बताते चलें कि वाराणसी ज़िले में 53940 ने हाई स्कूल की परीक्षा दी, जिनमें 85.72% (46238) पास हुए। इनमें 89.56% (24657) छात्राएं जबकि छात्र 81.72% (21581) रहे। इसी तरह इंटरमीडिएट में 48368 बोर्ड एक्जाम में हिस्सा लिया, लेकिन पास हुए 77.93% (37694) इनमें भे छात्राएं ही 85.30% (16912) के साथ आगे रहीं जबकि छात्र उनसे कम 70.45 % (20782) रहे।

आर्ट्स, साइंस हो या फिर कॉमर्स सभी में बालिकाओं ने ही झंडे गाड़े हैं। इंटर विज्ञान वर्ग में 83.96% आर्ट्स में 79.79% और कॉमर्स में 93.16% छात्राएं पास हुईं। इसकी अपेक्षा छात्रों का प्रतिशत साइंस में 67.78%, आर्ट्स में 67.98% और कॉमर्स में 79.69 % रहा।