27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board Result 2022: 10वीं में बनारस के 90.53 % विद्यार्थी उत्तीर्ण, आशुतोष ने यूपी की मेरिट लिस्ट में बनाया स्थान, देखें बनारस के टॉपर्स की लिस्ट…

UP Board Result 2022 के 10वीं कक्ष का रिजल्ट घोषित हो गया है। बनारस की बात करें तो यहां के 90. 53 फीसद विद्यार्थी सफल हुए हैं। वहीं शांति शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के छात्र आशुतोष ने न केवल जिले में टॉप किया है बल्कि प्रदेश की टापर्स लिस्ट में आठवां स्थान बनाया है। उन्होंने 96. 33 फीसद अंक हासिल किया है। वहीं देववानी इंटर कॉलेज के अमित यादव ने 95.17 फीसद अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

2 min read
Google source verification
बनारस जिले के टॉपर आशुतो कुमार

बनारस जिले के टॉपर आशुतो कुमार

वाराणसी. UP Board Result 2022 के तहत 10वीं कक्षा का रिजल्ट शनिवार को दोपहर बाद दो बजे घोषित किया गया। इसमें बनारस के 90.53 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की। वहीं शांति शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के छात्र आशुतोष कुमार ने जिले में टॉप किया है। उन्होंने 96. 33 फीसद अंक हासिल हुए हैं। वहीं देववानी इंटर कॉलेज के अमित यादव 95.17 फीसद अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। आशुतोष ने 96.33 फीसद अंक के साथ प्रदेश स्तर पर आठवां स्थान हासिल किया है।

टॉप 10 में 16 विद्यार्थियों को बनाया स्थान

दसवीं की परीक्षा में बनारस के 16 विद्यार्थियों ने टॉप 10 में जगह बनाई है। इसमें खास बात ये कि 10 की सूची में आने वाले विद्यार्थियों में ज्यादातर ग्रामीण अंचल के विद्यार्थी हैं। शहरी क्षेत्र से महज उदय प्रताप इंटर कॉलेज और उसी परिसर में स्थित रानी मुरार कुमारी बालिका विद्यालय के विद्यार्थियों ने टॉप 10 में जगह बनाई है।

ये हैं टॉप 10 की सूची

1- आशुतोष कुमार -578/600-96.33%- शांति शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज
2-अमित यादव- 571/600-95.17%- देववानी इंटर कॉलेज छितौनी
3- अमित कुमार मौर्या- 570/600- 95%- श्री अंबिका प्रसाद सिंह इंटर कॉलेज भैरवनाथ
4- मौसम यादव- 566/600- 94% - मां भगवती इंटर कॉलेज, कोइरीपुर बड़ागांव
5- अनुज कुमार मिश्र-565/600- 94%- संत नारायण पब्लिक इंटर कॉलेज खालिसपुर
6- विधान सिंह- 562/600-93.67%- बीटीएस कमच्छा
7-नैंसी ओझा-562/600-93.67- विद्या विहार इंटर क़ॉलेज, सलारपुर
8-अवनीश पटेल-557/600-92.83%- श्री भागीरथी महाराज इंटर कॉलेज
9-शिवम वर्मा-557/600- 92.83%- संत नारायण बाबा इंटर कॉलेज खालिसपुर
10- श्रेयांस विश्वकर्मा-553/600-92.17%- यूपी कॉलेज
11- आकांक्षा पटले, 552/600-92%- विद्यामंदिर हायर सेकेंड्री स्कूल
12-अंकिता सोनकर-551/600-91.83%- रानी मुरार कुमार इंटर कॉलेज भोजूबीर
13-अजय कुमार, 551/600-91.83%- केएम इंटर कॉलेज कंदवा
14-निहारिका-551/600-91.83%- बीएस इंटर कॉलेज पैगंपुर सारनाथ
15-कौशल कांत पाल- 551/600-91.83%- शांति शिक्षा निकेतन
16-संध्या पाल-551/600-91.83%- राष्ट्रीय यूएमवी बच्छांव

बनारस जिले के टॉपर आशुतोष बनना चाहते हैं आईएएस

बनारस जिले के टॉपर आशुतोष ने पत्रिका संग बातचीत में बताया कि वो आईएएस बन कर देश की सेवा करना चाहते हैं। उन्हें संगीत में खासी रुचि है। उनकी फेवरिट सिंगर लता मंगेशकर हैं। आशुतोष क्रिकेटर भी हैं। उनके पिता शिक्षक तथा मां आशा वर्कर हैं।