28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board Result 2022: इंटर में बनारस के 90 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण अक्षरा ने किया जिले में टॉप, अंजू दूसरे स्थान पर, देखें टॉपर्स की लिस्ट…

UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड की 12 वीं कक्षा का परिणाम शनिवार की शाम 4 बजे घोषित किया गया। इसमें जिले के 90 फीसदी विद्यार्थियों ने बाजी मारी। छात्राओं ने एक बार फिर से छात्रों को हर जगह पीछे छोड़ दिया है। जहां तक टॉपर्स की बात है तो जिले की अक्षरा ने बनारस जिले में टॉप किया है।

2 min read
Google source verification
इंटरमीडिएट का रिजल्ट देखतीं छात्राएं

इंटरमीडिएट का रिजल्ट देखतीं छात्राएं

वाराणसी. UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड की 12 वीं कक्षा का परिणाम शनिवार की शाम 4 बजे घोषित किया गया। 12वीं कक्षा में बनारस के 90.52 फीसद विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। छात्राओं ने एक बार फिर से छात्रों को हर जगह पीछे छोड़ दिया है। जहां तक टॉपर्स की बात है तो जिले की अक्षरा ने बनारस जिले में टॉप किया है। उसे 90.60 फीसद अंक मिले हैं। वहीं दूसरे स्थान पर निवेदिता शिक्षा सदन इंटर कॉलेज की छात्रा अंजू त्रिपाठी रहीं जिसने 90.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।

जिले का आंकड़ा

यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में बनारस जिले में 23793 छात्र, 23715 छात्राओं सहित कुल 47508 विद्यार्थी पंजीकृत रहे जिमें से 22256 छात्र, 22760 छात्राओं सहित कुल 45016 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इसमें से 19626 छात्र व 21121 छात्राएं सहित कुल-40747 विद्यार्थी सफल रहे। इसमें छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत-88.18 तथा छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.80 रहा। इस तरह जिले के कुल 90,52 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

ये भी पढें- UP Board Result 2022: बनारस के 90.53 % विद्यार्थी उत्तीर्ण, आशुतोष ने यूपी की मेरिट लिस्ट में बनाया स्थान, देखें बनारस के टॉपर्स की लिस्ट...

बनारस के टॉपर्स की सूची

1- अक्षरा केसरी- 453500-90.60%, श्री बल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज
2- अंजू त्रिपाठी 451-90.20, निवेदिता शिक्षा सदन
3- वैभव वर्मा-446- 89.20 श्रीमती प्यारी देवी इंटर कॉलेज रामनगर
4- खुशी सिंह-445-89, सुधाकर महिला इंटर कॉलेज पांडेयपुर
5-अमीषा पटेल-443-88.60, अमर ज्योति जोखन इंटर कॉलेज, लस्करपुर
6-स्नेहा पटेल-442-88.40, कालिकाधाम इंटर कॉलेज सेवापुरी
7-सुनील प्रजापति-442-88.40, शिवचरण स्मारक इंटर कॉलेज राजातालाब
8-करिश्मा यादव- 441-88.20, श्रद्धा इंटरमीडिएट कॉलेज कचनार, राजातालाब
9- करन पाल- 440-88, अटल बिहारी वाजपेयी इंटर कॉलेज श्रवणपुर
10-अर्चना पाल-437-87.40, श्री बलदेव इंटर कॉलेज बड़ागांव
11-कोमल वर्मा-437-87.40, कालिकाधाम इंटर कॉलेज
12- राजन कुमार-437-87.40 दीप राज इंटर कॉलेज
13-आशुतोष प्रजापति-436-87.20, अर्जुन प्रसाद इंटर कॉलेज खजुरी मिर्जामुराद
14-आकांक्षा कुमारी-436-87.20 श्रद्धा इंटरमीडिएट कॉलेज
15-नंदिनी मौर्या-436-87.20 शिवकुमारी बालिका इंटर कॉलेज पिंडरा

Story Loader