
हाईस्कूल के टॉपर नमन को मिठाई खिलाते उनके शिक्षक और शिक्षिकाएं
वाराणसी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित यूपी बोर्ड की परीक्षा में वाराणसी के मेधावियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। हाईस्कूल की परीक्षा में जहां श्रीमती प्यारी देवी इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले नमन गुप्ता ने प्रदेश में पांचवां और वाराणसी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में राजातालाब स्थित कचनार के श्रद्धा इंटर कॉलेज की छात्रा सिमरन पटेल ने टॉप किया है। उन्हें प्रदेश में छठा स्थान मिला है।
नमन ने किया टॉप
हाईस्कूल की परीक्षा में रामनगर के पंचवटी इलाके के रहने वाले श्रीमती प्यारी देवी इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले नमन गुप्ता ने हाईस्कूल में कुल 600 नंबरों में से 585 नंबर प्राप्त कर पूरे प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है। नमन गुप्ता ने 97.50 प्रतिशत नंबर हासिल कर प्रदेश में वाराणसी जनपद का नाम रौशन किया है। जिले में उन्होंने टॉप किया है।
इंटरमीडिएट में सिमरन पटेल ने किया टॉप
ग्रामीण क्षेत्र की मेधावी सिमरन पटेल ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेश की टॉप टेन की लिस्ट में 6 स्थान प्राप्त किया है। सिमरन को 500 में से कुल 482 नंबर प्राप्त किए हैं। उन्हें कुल 96 प्रतिशत अंक मिले हैं। श्रद्धा राजातालाब स्थित श्राद्ध इनटरमीडिएट कालेज कचनार की छात्रा हैं। उनकी इस उपलब्धि पर कालेज के लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं। वहीं बालक वर्ग में इंटरमिरडिएट में सरस्वती इंटरमीडिएट कॉलेज सुड़िया के छात्र हर्ष कुमार लिधोरिया ने 500 में 477 अंक अर्थात 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर वाराणसी में प्रथम स्थान हासिल किया है।
यूपी बोर्ड के रिजल्ट में इतने हुए पास
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एयर इंटर के रिजल्ट आज आ गए। पूरे प्रदेश में हाईस्कूल में पंजीकृत 3116454 में से 2863621 परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिसमे से 2570987 पास हुए हैं। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में 2768180 छात्र पंजीकृत हुए थे जिसमें से 2571002 सम्मिलित हुए थे जिसमे 1941717 परीक्षार्थी पास हुए हैं।
Published on:
25 Apr 2023 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
