
यूपी बोर्ड का वाराणसी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय
वाराणसी. यूपी बोर्ड (माध्यमिक शिक्षा परिषद) के वाराणसी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय ने छात्र-छात्राओं के हित में एक ऐसी योजना लागू की है जिससे परिक्षेत्र के 15 जिलों के किसी भी छात्र-छात्रा को बनारस के बोर्ड दफ्तर आने की जरूरत नहीं होगी। वो अपनी सारी शिकायत या दिक्कत पंजीकृत डॉक से बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय को भेजेगा। विद्यार्थी द्वारा भेजे गए पत्र में उसे अपना ह्वाट्सएप नंबर वाला मोबाइल नंबर भी देना होगा ताकि काम पूरा होने के बाद उसे मैसेज से सूचित किया जा सके। फिर संशोधित अंक पत्र या प्रमाण पत्र संबंधित छात्र-छात्रा के घर के पते पर पंजीकृत डॉक से भेज दिया जाएगा। क्षेत्रीय सचिव सतीश सिंह ने पत्रिका को बताया कि इससे बोर्ड दफ्तर के आसपास घूमने वाले दलालों पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा। साथ ही विभागीय भ्रष्टाचार से भी मुक्ति मिलेगी।
दूर-दूर से आना होता रहा विद्यार्थियों को समय व पैसे की होती थी बर्बादी
दरअसल अब तक बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय से संबंद्ध 15 जिलों के छात्र-छात्राओं को अंक पत्र और प्रमाण पत्र में नाम माता-पिता का नाम जन्मतिथि विषय आदि-आदि तमाम तरह की अशुद्धियों को दुरुस्त कराने के लिए विद्यार्थियों को बार-बार बोर्ड दफ्तर के चक्कर काटने होते थे। ग्रीवांस सेल होने के बाद भी कार्यालय के आसपास घूमने वाले दलाल भी सक्रिय रहते थे जो मासूम विद्यार्थियों को जल्द काम कराने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम भी वसूलते रहे। अब इस नई व्यवस्था से इस पर विराम लगने की उम्मीद है और विद्यार्थी की समस्या भी घर बैठे ही दूर हो जाएगी।
सीधे कार्यालय आने वाले विद्यार्थियों को बैरंग लौटाया जा रहा
क्षेत्रीय सचिव सतीश सिंह ने बताया कि योजना को मूर्त रूप दे दिया गया है। अब सीधे कार्यालय आने वाले विद्यार्थियों को वापस लौटाया जा रहा है। उन्हें बताया जा रहा है कि यहां आने की बजाय पंजीकृत डॉक से अपनी दिक्कत की जानकारी बताएं और घर बैठ समस्या का समाधान पाएं। कहा कि छात्रों को बताया जा रहा है कि उनकी जो भी दिक्कत हो उससे संबंधित प्रपत्र के साथ आवेदन भेजें। ग्रीवांस सेल सारी दिक्कतों को दूर कर ह्वाट्सएप पर मैसेज भेजने के साथ ही पंजीकृत डॉक से संशोधित अंकपत्र या प्रमाण पत्र आपके घर भेज दिया जाएगा।
Published on:
15 Jul 2022 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
