
भाजपा और सपा
वाराणसी. यूपी उपचुनाव में पूर्वांचल की दो सीटों पर भी वोटों की गिनती का काम जारी है। यूपी की घोसी और प्रतापगढ़ सीट पर जैसे- जैसे वोटों की गिनती का काम अंतिम राउंड की तरफ बढ़ रहा है, वैसे- वैसे प्रत्याशियों की दिलों की धड़कनें बढ़ रही है। प्रतापगढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी की सहयोगी अपना दल ने भारी बढ़त बना ली है, वहीं घोसी सीट पर बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच दिलचस्प मुकाबला हो रहा है ।
प्रतापगढ़ विधानसभा सीट
प्रतापगढ़ विधानसभा सीट पर 23 राउंड की गिनती के बाद अपना दल प्रत्याशी राजकुमार पाल को 47509 जबकि दूसरे नंबर पर सपा प्रत्याशी बृजेश को 19773 वोट मिले हैं। तीसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी 18705 को वोट मिले हैं, जबकि चौथे स्थान पर बसपा के रणजीत सिंह पटेल हैं, जिन्हें 16668 वोट मिले हैं । अपना दल प्रत्याशी ने यहां 28 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त ले ली है ।
घोसी विधानसभा सीट
प्रतापगढ़ विधानसभा सीट पर 15 राउंड की गिनती के बाद भाजपा के विजय राजभर ने बढ़त बना ली है । 15 चरण की मतगणना के बाद विजय राजभर को 32510 जबकि सपा समर्थित सुधाकर सिंह को 29814 वोट मिले हैं। तीसरे नंबर पर बसपा के अब्दुल कयूम अंसारी को 23333 वोट मिले हैं।
Published on:
24 Oct 2019 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
