19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा बेनकाब- निर्मल खत्री

 मोदी और इटली के प्रधानमंत्री की मिली भगत से कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश

2 min read
Google source verification

image

Ashish Kumar Shukla

Apr 30, 2016

nirmal

nirmal

गाजीपुर. गाजीपुर के लंका स्थित एक होटल में मीडिया से मुखातिब होते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निर्मलखत्री ने कहा कि गाजीपुर के जंगीपुर विधानसभा सीट के लिए हो रहे उप चुनाव में अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराने के लिए आए है। इसके लिए अपने प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं के बीच जाकर जीत के लिए रणनीति बनायी जाएगी।

ताकि जंगीपुर विधानसभा के उप सीट को कैसे जीता जा सके और पार्टी को मजबूत बनाया जा सके। इस दौरान उन्होंने अगस्ता हेलिकॉप्टर मामले में पर कहा कि कांग्रेस की सरकार में हेलिकॉप्टर का सौदा किया गया था। लेकिन बाद में इस सौदे में भ्रष्टाचार की वजह से सौदे को कैंसिल कर दिया गया था। और उस कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया और उस कंपनी के ऊपर सीबीआई जांच के आदेश दे दिए गए थे। ले

किन जब मोदी सरकार आई तो उस कंपनी को क्लीन चीट दे दिया गया और मेक इन इंडिया प्रोग्राम में उस कंपनी को शामिल कर लिया गया। उन्होंने कहा कि मोदी और इटली के प्रधानमंत्री की मिली भगत से कांग्रेस को बदनाम करने के लिए आवाज उठाने की बात कही गई थी । लेकिन इसका भी हश्र बोफोर्स की तरह ही होगा। वहीं मीडिया ने गुजरात में सवर्णों के लिए 1 मई से आरक्षण लागू करने की बात पर सवाल पुछा तो उन्होंने कहा कि गुजरात में पटेल समाज के द्वारा एक बड़ा आंदोलन किया गया था। जिसको संतुष्ट करने के लिए ऐसा किया जा रहा होगा।

लेकिन कांग्रेस के नीति विशेष में भी इसका ध्यान रखा गया है। इस दौरान बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा बेनकाब हो चुका है जैसे में चाल मोदी के रूप में और चरित्र अमित शाह के रूप में है और चेहरा केशव मौर्या के रूप में है। जिसकी वजह से ये चुनाव नहीं जीतने जा रहे है।

ये भी पढ़ें

image