23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Election -शीला होंगी कैंपेन कमेटी की चेयरमैन

जातीय समीकरण साधने को जोनल कमेटियां बनाने की तैयारी,कल तक होगा खुलासा. जानें क्या चल रहा अंदरखाने...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ajay Chaturvedi

Jul 12, 2016

sheela

sheela

वाराणसी.
यूपी चुनाव की तैयारी में लगातार पिछड़ रही कांग्रेस ने अंततः दिल्ली की पूर्व सीएम व यूपी की बहू शीला दीक्षित को चुनाव संचालन समिति का चैयरमैन बना कर मैदान में उतरने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि इसकी घोषणा मंगलवार देर रात या बुधवार को हो जाएगी। हालांकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किसे बनाया जाए इसे लेकर उहापोह की स्थिति कायम है।


शीला ही होंगी कांग्रेस का चेहरा

सब कुछ सही रहा तो पत्रिका की भविष्यवाणी सच साबित होगी। कांग्रेस यूपी चुनाव में शीला दीक्षित को ही मुख्य चेहरा लेकर मैदान में उतरेगी। इसकी पूरी तैयार कर ली गई है। बस घोषणा होनी बाकी है। हालांकि शीला चुनाव लड़ने से कतरा रही हैं। कारण भी साफ है, कन्नौज की बहू शीला अरसे से यूपी से बाहर रही हैं। दिल्ली में पली-बढ़ी शीला का यूपी की राजनीति से सीधा वास्ता कम ही रहा है। हालांकि अब उन्होने यह कहना भी शुरू कर दिया है कि पार्टी अगर मुझ पर विश्वास कर यूपी चुनाव का मुख्य चेहरा बनाती है तो जाऊंगी चुनाव में लड़ूंगी चुनाव। शीला के सोमवार के इस बयान के बाद पार्टी हाईकमान को काफी राहत मिली है।


जातीय समीकरणों को साधने के लिए जोन गठन
पार्टी के भरोसेमंद सूत्र बताते हैं कि जातीय समीकरण साधने के लिहाज से पार्टी चुनाव संचालन समिति के गठन के साथ पूरे प्रदेश को जोन में बांटेगी। हर जोन का प्रभारी संबंधित क्षेत्र के संभ्रांत जातीय नेता को बनाया जाएगा। पार्टी का मानना है कि जोन प्रभारी बना कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को संतुष्ट किया जा सकता है। लेकिन इस बात का खयाल जरूर रखा जाएगा कि जिसे भी जोन प्रभारी की जिम्मेदारी दी जाए वह क्षेत्र का प्रभावशाली व्यक्ति हो।



ये भी पढ़ें

image