सब कुछ सही रहा तो पत्रिका की भविष्यवाणी सच साबित होगी। कांग्रेस यूपी चुनाव में शीला दीक्षित को ही मुख्य चेहरा लेकर मैदान में उतरेगी। इसकी पूरी तैयार कर ली गई है। बस घोषणा होनी बाकी है। हालांकि शीला चुनाव लड़ने से कतरा रही हैं। कारण भी साफ है, कन्नौज की बहू शीला अरसे से यूपी से बाहर रही हैं। दिल्ली में पली-बढ़ी शीला का यूपी की राजनीति से सीधा वास्ता कम ही रहा है। हालांकि अब उन्होने यह कहना भी शुरू कर दिया है कि पार्टी अगर मुझ पर विश्वास कर यूपी चुनाव का मुख्य चेहरा बनाती है तो जाऊंगी चुनाव में लड़ूंगी चुनाव। शीला के सोमवार के इस बयान के बाद पार्टी हाईकमान को काफी राहत मिली है।