29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

72 घंटे में ही बनारस में मच गया हाहाकार, लोग सड़कों पर उतरे, प्रशासन के सारे दावे फेल

वाराणसी में बिजली विभाग और प्रशासन के डैमेज कंट्रोल के सभी दावे फेल साबित होते दिखाई दे रहे हैं।

2 min read
Google source verification
varansi.jpg

चक्काजाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की तो वो नारेबाजी करने लगे।

वाराणसी में बिजली विभाग के कर्मियों की 72 घंटे की की हड़ताल से हाहाकार मचा हुआ है। शहर के कई इलाकों में 40 घंटों से तो ग्रामीण क्षेत्र में 48 घंटो से लाइट नहीं है, जिससे बिजली और पानी की व्यवस्था चरमरा गयी है। ऐसे में जनता आक्रोशित है।

इसी आक्रोश के क्रम कैंट रेलवे स्टेशन के सामने विजयानगरम मार्केट के निवासियों और व्यापारियों ने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान उन्होंने हाथ में बाल्टी लेकर प्रदर्शन किया।

कैंट रेलवे स्टेशन के सामने किया चक्काजाम
विजयानगरम मार्केट इलाके में पिछले 40 घंटे से लाइट नहीं है। स्थानीय निवासी विजय ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय ने कई सारे कंट्रोल नंबर जारी किये हैं पर सब बेकार हैं।

हमारी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही। पिछले 40 घंटे से हमारे इलाके में लाइट नहीं है। ऐसे में अब पानी की भी किल्लत हो गयी है। इसलिए हम लोगों ने कैंट रेलवे स्टेशन-लहरतारा चक्का जाम किया था।

पुलिस ने मांगा 2 घंटे का समय
चक्काजाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की तो वो नारेबाजी करने लगे। इस दौरान सैकड़ों वाहनों की लम्बी कतार लग गयी। काफी देर तक चली बातचीत के बाद पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझाकर सड़क से हटवाया और यातायात सुचारू करवाया। इस दौरान प्रशासन ने 2 घंटे का समय बिजली आपूर्ति शुरू करवाने के लिए लिया है।

शहर के कई इलाकों में नहीं है लाइट
वाराणसी में बिजली विभाग की हड़ताल का व्यापक असर दिखाई दे रहा है। इस हड़ताल और बिजली ब्रेक डाउन से निपटने के लिए की गयी व्यवस्थाएं ज़ीरो साबित हो रही हैं।

इसका उदाहरण मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान भी दिखा जब उनके पहुंचने के पहले सर्किट हाउस की बिजली भी चली गयी। वहीँ दिन भर डीएम कार्यालय में भी लाइट नहीं रही। इसके अलावा शहर के गोदौलिया, नई सड़क, बेनियाबाग, कालीमहाल, पितरकुंडा इलाके में बिजली का टोटा दिखाई दिया।


बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग