26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी सरकार के मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी की माता जी का निधन

योगी सरकार में पर्यटन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार हैं डॉ. नीलकंठ तिवारी।

less than 1 minute read
Google source verification
Passes away

निधन

वाराणसी. उत्तर प्रदेश के पर्यटन राज्यमंत्री और वाराणसी शहर दक्षिणी से विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी की माताजी लाली देवी का का मंगलवार को सुदामापुर स्थित आवास पर निधन हो गया। वह 70 साल की थीं और परिजनों के मुताबिक उन्हें ब्रेन ट्यूमर था। डॉक्टरों ने तीन माह पहले ही जवाब दे दिया था। उनका अंतिम संस्कार वाराणसी के हरिश्चन्द्र घाट पर किया जाना है। सुबह उनकी अंतिम यात्रा घाट के लिये रवाना हुई।

यूपी के देवरिया जिले के तेलिया शुक्ल इलाके में जन्मीं स्व. लाली देवी जी का विवाहदेवरिया के कटियारी गांव निवासी ओंकार नाथ तिवारी के साथ 1965 में हुआ था। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारी डॉ. नीलकंठ तिवारी उनके सबसे बड़े पुत्र हैं। वह अपने पीछे चार पुत्र और एक पुत्री का भरा-पूरा परिवार छोड़कर गयी हैं। राज्यमंत्री तिवारी की माता जी के निधन की खबर सुनने के बाद उनके आवास पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लग गया। विधायक अवधेश सिंह, नील रतन पटेल नीलू, सौरभ श्रीवास्तव, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर,एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारी रविन्द्र जायसवाल के साथ ही बड़ी तादाद में जनप्रतिनिधि और नेतागण ने पहुंचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट की।

बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग