
वाराणसी सीट
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
वाराणसी ( varanshi news in hindi ) प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ( Prime Minister Narendra Modi ) के गढ़ में समाजवादी ने भाजपा काे करारी हार दी है। वाराणसी में भाजपा स्नातक और शिक्षक एमएलसी की दाेनाें ही सीट हार गई है। यहां दाेनों ही सीट पर समाजवादी पार्टी ने कब्जा जमा लिया है। शनिवार काे आए नतीजों में स्नातक सीट के सपा प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा ने भाजपा के प्रत्याशी और वर्तमान एमएलसी केदार नाथ सिंह काे हरा दिया।
मतगणना के अनुसार आशुताेष सिन्हा काे करीब 26,535 वाेट मिले जबकि भाजपा के प्रत्याशी केदारनाथ सिंह काे महज 22,685 ही वाेट मिल सके। इस तरह करीब 3,850 वाेट से समाजवादी पार्टी ने स्नातक एमएलसी सीट काे जीत लिया। शिक्षक एमएलसी सीट पर ताे भाजपा का प्रदर्शन और भी खराब रहा। शिक्षक एमएलसी सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चेत नारायण सिंह तीसरे स्थान पर रह गए। इस सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लाल बिहारी यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर प्रमाेद कुमार मिश्रा काे हराकर जीत हांसिल की है।
युवा माेर्चा पर उठ रहे सवाल
इस हार के बाद पार्टी ने जाे मंथन किया है उसके मुताबिक हार के पीछे युवा माेर्चा की कमजाेर मेहनत काे जिम्मेदार बताया जा रहा है। पार्टी पदाधिकारियाें की ओर से युवा माेर्चा के कार्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं युवाओं का कहनाा है कि पार्टी के उच्च पदाधिकारियाें ने कम मेहनत की।
अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ( akhilesh yadav ) ने ट्वीट ( tweet ) करके आराेप लगाए कि विधान परिषद के चुनाव में अपनी हार से बाैखलाए भाजपाईयों ने मतगणना में घपला करने की काेशिश की। झांसी पुलिस पर हमला भी किया। अखिलेश यादव ने भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी की भी मांग की है।
Updated on:
05 Dec 2020 09:15 pm
Published on:
05 Dec 2020 09:00 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
