
UP Nikay Chunav : बनारस वाले मिश्रा जी वाराणसी से लड़ेंगे मेयर का चुनाव, जानिए किस पार्टी ने दिया टिकट
वाराणसी। अपना दल कमेरावादी ने विधानसभा चुनाव के सपा गठबंधन को पीछे छोड़ते हुए वाराणसी में मेयर पद के उम्मीदवार की शुक्रवार को घोषणा कर दी। अपना दल के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि अपना दल कमेरावादी ने अपना मेयर पद का प्रत्याशी बनारस वाले मिश्रा जी को बनाया है। छात्र राजनीति से अपनी शुरुआत करने वाले हरीश मिश्रा उर्फ बनारस वाले मिश्रा जी की अच्छी फैन फॉलोविंग है। इसके अलावा उन्हें युवा नेता के रूप में बनारस में लोग पहचानते हैं।
अपना दल (क) ने बनाया प्रत्याशी
हरीश मिश्रा उर्फ़ बनारस वाले मिश्रा जी को अपना दल कमेरावादी ने अपना मेयर प्रत्याशी बनाया है। जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह ने बताया कि अपना दल (क) की राष्ट्री अध्यक्ष कृष्णा पटेल के निर्देश के क्रम में प्रदेश डॉ सीएल पटेल ने वाराणसी नगर निगम महापौर पद के लिए हरीश मिश्रा उर्फ बनारस वाले मिश्रा जी को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।
साल 2002 से शुरू की राजनीति
इस बारे में patrika.com ने बनारस वाले मिश्रा जी से बात की तो उन्होंने बताया कि साल 2002 से महातम गांधी काशी विद्यापीठ से छात्र राजनीति में अपना करियर शुरू किया और एनएसयूआई के साथ हो लिया पर कभी कोई चुनाव नहीं लड़ा हमेशा पार्टी के साथ बना रहा और कांग्रेस सेवा दल का वाराणसी में जिलाध्यक्ष भी रहा।
कांग्रेस से किया किनारा AIMIM के टिकट पर लड़ा विधानसभा चुनाव
हरीश मिश्रा ने साल 2017 से कांग्रेस से बगावत शुरू की और शिवपाल यादव की पार्टी का दामन थाम लिया। पर यहां भी सब कुछ ठीक न रहने पर उन्होंने साल 2022 में शहर उत्तरी सीट से विधानसभा चुनाव एआईएमआईएम के टिकट पर लड़ा। हरीश मिश्रा जीते नहीं पर उन्होंने सभी का दिल जरूर जीत लिया।
बेबाक बयान के लिए हैं फेमस
हरीश मिश्रा उर्फ बनारस वाले मिश्रा जी मोदी-योगी सरकार पर बेबाक टिप्पणी के लिए जाने जाते है। उनके कई यूट्यूब वीडयो लाखों लोगों ने देखा है। उनकी बातों को लोग पसंद करते हैं और सोशल मीडिया साईट पर उनकी अच्छी फैन फॉलोविंग है।
Published on:
14 Apr 2023 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
