24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Nikay Chunav : वाराणसी मंडल की 26 सीटों पर आज से शुरू होगा नामांकन, तैयारियां पूरी

UP NIkay Chunav : मिनी सदन के इस चुनाव के लिए सभी दलों ने कमर कस ली है, लेकिन उम्मीदवारों की घोषणा न होने से भावी प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं में संशय की स्थिति है। नामांकन आज से शुरू होकर 17 अप्रैल तक होंगे। ऐसे में कम समय में प्रत्याशियों ज्यादा ताकत लगानी पड़ेगी।

3 min read
Google source verification
UP Nikay Chunav 2023

UP NIkay Chunav : वाराणसी मंडल की 26 सीटों पर आज से शुरू होगा नामांकन, तैयारियां पूरी

वाराणसी। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के प्रथम चरण का नामांकन मंगलवार से शुरू होगा। वाराणसी मंडल के जिलों वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर में सभी सीटों पर आज से मेयर, नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष पद सहित पार्षद पद पर नामांकन शुरू होगा। वाराणसी मंडल में एक मेयर, 7 नगर पालिका और 18 नगर पंचायत सीट हैं। नामांकन के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है।

शाम 3 बजे तक होगा नामांकन

उप जिला निर्वाचन अधिकारी रण विजय सिंह के अनुसार चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक सुबह 11 बजे से शाम के 3 बजे तक नामांकन होगा। वाराणसी नगर निगम में मेयर पद का नामांकन एडीएम प्रशासन की कोर्ट में और बाकी 100 पार्षदों का वार्ड के नगर निगम जोन कार्यालय में नामांकन की व्यवस्था की गयी है।

बड़े दलों में खामोशी, कौन करेगा नामांकन

वाराणसी में मेयर पद पर अभी किसी भी राष्ट्रीय दल ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। उधर मौजूदा मेयर भाजपा की मृदुला जायसवाल के टिकट को लेकर संशय की स्थिति है। कांग्रेस में चल रही अंतर्कलह जग जाहिर है। वाराणसी शहर में कांग्रेस दो धड़ों में बंटी हुई हर मौके पर नजर आती है। ऐसे में कौन प्रत्याशी होगा यह कयास भी नहीं लगाया जा सकता है। वहीं सपा की निगाहें आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए ऐसे उम्मीदवार पर है जो दलित, पिछड़ा, मुसलमान और अन्य जातियों पर अपनी गहरी पैठ रखता हो। आज से शुरू हो रहे नामांकन में सिर्फ पार्षद पद के ही उम्मीदवार पर्चा खरीददते नजर आएंगे।

वाराणसी में ये है आरक्षण

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मेयर पद को अनारक्षित यानी सामान्य रखा गया है। वाराणसी में इस समय मृदुला जायसवाल मेयर हैं, जो पिछड़ी जाति से आती हैं। मृदुला जायसवाल ने रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की थी। उन्हें कांग्रेस की शालिनी यादव ने कड़ी टक्कर दी थी। बाद में शालिनी यादव ने सपा का दामन थाम लिया था। इस बार अभी तक किसी भी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। ऐसे में आज से शुरू होकर 17 अप्रैल तक होने वाले नामांकन में कौन किस पार्टी से नामांकन करेगा यह कहना मुश्किल होगा।

7 नगर निगम सीटों पर नहीं घोषित हुए हैं प्रत्याशी

वाराणसी मंडल की जौनपुर नगर पालिका अध्यक्ष सीट के अलावा अभी तक किसी भी सीट पर प्रत्याशी की स्थिति साफ नहीं है। जौनपुर नगर पालिका सीट पर एक बार फिर बसपा के टिकट से माया टंडन चुनाव लड़ती दिखाई देंगी। वो कब नामांकन करेंगी यह जानकारी आना अभी बाकी है। वाराणसी मंडल की नगर पालिका सीटों पर आरक्षण की बात की जाए तो जनपद की मुंगराबादशाहपुर सीट सामान्य, जौनपुर सीट महिला और शाहगंज सीट पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित की गयी है। इसके अलावा गाजीपुर की मुहम्दाबाद सीट पिछड़ा वर्ग, जमानिया सामान्य, गाजीपुर सामान्य और मुगलसराय अनुसूचित जाति महिला के लिए रिजर्व हुई है। चंदौली जनपद की पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर, नगर पालिका अनुसूचित जाति महिला के लिए रिजर्व की गयी है।

वाराणसी मंडल की 18 नगर पंचायतों के अध्यक्षों पर भी संशय

वाराणसी मंडल के जिलों वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर और चंदौली की 18 नगर पंचायतों में भी किसी भी पार्टी ने अध्यक्ष पद के लिए अपने पत्ते नहीं खोले हैं। ऐसे में यहां भी नामांकन की प्रक्रिया आज शुरू होने पर निर्दल प्रत्याशी ही पर्चा खरीदते नजर आएंगे। इसके अलावा यदि पार्टियां किसी को अधिकृत प्रत्याशी बनतीं हैं तो वह पर्चा खरीद सकता है।

नगर पंचायत पद पर ये है आरक्षण

वाराणसी मंडल के जौनपुर पंचायत गौराबादशाहपुर-अनुसूसचित जाति महिला, बदलापुर-महिला, रामपुर-सामान्य, मंडियाहू-पिछड़ा वर्ग, केराकत-पिछड़ा वर्ग महिला, खेतासराय-सामान्य, जफराबाद-सामान्य, कचगांव-सामान्य और मछलीशहर-पिछड़ा वर्ग के वर्ग के लिए आरक्षित की गयी है।वाराणसी की गंगापुर नगर पंचायत-पिछड़ा वर्ग महिला, गाजीपुर की सैदपुर-अनुसूचियत जाति महिला, सादात की सामान्य, जंगीपुर की पिछड़ा वर्ग महिला, बहादुरगंज की पिछड़ा वर्ग और दिलदारनगर की सामान्य है। वहीं मंडल के चंदौली जिले की चंदौली नगर पंचायत अध्यक्ष पद सामान्य, चकिया-सामान्य और सैयदराजा पर पिछड़ा वर्ग महिला के लिए सीट रिजर्व की गयी है।