18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP PCS Exam 2023 : डबल लाक में पहुंचेंगे प्रश्न पत्र, मुन्ना भाइयों पर रहेगी खास नजर, नकल पर कसी रहेगी वाराणसी पुलिस की नकेल

UP PCS Exam 2023 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री परीक्षा 14 मई को सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगी। दो पाली में 80 केंद्रों पर परीक्षा में 38,172 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सभी 80 केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जाएगी।

2 min read
Google source verification
UP PCS Exam 2023

UP PCS Exam 2023

UP PCS Exam 2023 : वाराणसी में यूपी पीसीएस प्री परीक्षा 2023 शुचिता पूर्वक नकल विहीन कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं। इन तैयारियों को लेकर शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में डीएम एस राजलिंगम और पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने अधिकारियों की ब्रीफिंग की और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान डीएम ने बताया कि स्ट्रांग रूम से प्रश्नपत्र डबल लाक में परीक्षा केंद्रों तक पहुंचेंगे और मुन्ना भाइयों पर खास निगाह रहेगी।

रविवार को दो पालियों में होगी परीक्षाएं

डीएम एस राजलिंगम ने बताया कि रविवार 14 मई को वाराणसी में भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो पालिओं में यूपी पीसीएस प्री एग्जाम 2023 की परीक्षाएं होंगी। इसमें प्रथम पाली सुबह 9 बजकर 30 मिनट से 11 बजकर 30 मिनट तक और द्वितीय पाली की परीक्षा 2 बजकर 30 मिनट से लेकर 4 बजकर 30 मिनट तक परीक्षाएं होंगी। ये परीक्षाएं सकुशल संपन्न करवाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और आज इस ब्रीफिंग में परीक्षा को सकुशल, शांतिपूर्ण और नकल विहीन संचालित के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।

डबल लाक में पहुंचेंगे प्रश्नपत्र

डीएम ने बताया कि स्ट्रांग रूम से निकलकर परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न पत्र कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डबल लाक में पहुंचेंगे। इसके अलावा परीक्षा केंद्र के बाहर सभी परीक्षार्थियों की कड़ी चेकिंग की जाएगी ताकि कोई भी फर्जी अभ्यर्थी परीक्षा हाल में न पहुंचने पाए।

इलेक्ट्रानिक डिवाइस प्रतिबंधित

उन्होंने बताया कि सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र पर ही सूचित कर दिया जाता है कि परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह का इलेक्ट्रानिक डिवाइस न लेकर आएं। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, डिजिटल वाच, कैल्कुलेटर और अन्य डिवाइस बैन होगी।

परीक्षा के समय कोई बाहरी केंद्र पर नहीं कर सकेगा प्रवेश

परीक्षार्थियों की आईडी से सावधानी पूर्वक सही परीक्षार्थी की पहचान कक्ष निरीक्षक करेंगे। परीक्षा केन्द्रों से किसी भी तरह पेपर लीक नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ज़रूरत पड़ने पर पुरुष परीक्षार्थियों की तलाशी पुरुष निरीक्षक तथा महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला निरीक्षक द्वारा ही ली जायेगी। केन्द्रों के सभी सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील होने चाहिए और परीक्षा के दौरान किसी का प्रवेश वर्जित रहेगा।

नहीं खुलेंगी फोटो स्टेट की दुकानें

इस दौरान मौजूद पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवान यह सुनिश्चित कर लें कि परीक्षा केन्द्रों के दो सौ मीटर की परिधि में सभी फोटो स्टेट की दुकाने बंद रहेंगी। परीक्षा केन्द्रों के बाहर अनावश्यक भीड़ इकट्ठा नहीं होनी चाहिए। थानाध्यक्ष अपने अपने थाना क्षेत्र में भ्रमणशील होकर परीक्षा केन्द्रों पर राउण्ड लेते रहें।