
CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v80), quality = 75?
UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से परेशान लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि राज्य में 19 से 23 मई के बीच मौसम करवट लेगा और पूर्व से पश्चिम तक के इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। तराई क्षेत्रों में शुरू हुई पुरवा हवाओं और बूंदाबांदी का असर अब पूर्वी व पश्चिमी यूपी के अन्य हिस्सों में भी दिखाई देने लगेगा।
34 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट
मौसम विभाग ने सोमवार के लिए यूपी के पूर्वी और तराई क्षेत्रों के 34 जिलों में बारिश के साथ तेज हवाओं की चेतावनी जारी की है। इन इलाकों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। रविवार को प्रदेश में कहीं उमस तो कहीं तेज धूप रही, लेकिन कुछ तराई जिलों में हल्की बारिश ने तापमान में थोड़ी गिरावट ला दी, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिली।
बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी, सक्रिय हुआ नया वेदर सिस्टम
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं और नए वेदर सिस्टम के सक्रिय होने से प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। बादलों की आवाजाही के साथ गरज-चमक और बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी, जिससे अगले कुछ दिनों तक लू जैसी स्थितियों से राहत मिल सकती है।
इन जिलों में हो सकती है बारिश और तेज हवाएं
मौसम विभाग के मुताबिक, जिन जिलों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना है, उनमें शामिल हैं:
पूर्वी यूपी के जिले: गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, संत कबीर नगर।
पश्चिमी और तराई क्षेत्र के जिले: सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर आदि जिले शामिल हैं।
Published on:
19 May 2025 07:44 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
