24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेल से भागे कैदी को UP STF ने पकड़ा, आलू से मुलाकाती मुहर बनाकर हुआ था फरार

कैदी के भागने से जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ था। उसकी गिरफ्तारी के बाद सभी ने राहत की सांस ली।

2 min read
Google source verification
UPSTF Arrested

UPSTF Arrested,UPSTF Arrested,UPSTF Arrested

वाराणसी। चौकाघाट जिला कारागार से फर्जी मुलाकाती मुहर लगाकर जेल से फरार कैदी को यूपी एसटीएफ ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ ने उसे यूपी कालेज के पास से गिरफ्तार किया जहां से वहां कहीं भागने की फिराक में था। फिलहाल पुलिस ने उसे सम्बंधित धाराओं में दोबारा जेल भेज दिया है।


पीड़िता को धमकाया

इस सम्बन्ध में एसटीएफ वाराणसी के निरीक्षक अमित श्रीवातस्तव ने बताया कि जिला कारागार चौकाघाट से राजू सिंह उर्फ़ राजू बंगाली नामक अपराधी फरार हो गया था। फरार होने के बाद उसने, उसके खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा लिखवाने वाली अनौला की महिला को भी धमकाया। महिला के अर्दली बाजार चौकी पहुंचने पर पुलिस को इस बात की जानकारी हुई थी, जिसके बाद वाराणसी पुलिस ने एसटीएफ से इस मामले में मदद मांगी थी।


टीम गठित कर की जा रही थी तलाश, आया पकड़ में

उन्होंने बताया कि इसपर टीम गठित कर उसकी तलाश की जा रही थी। इसी बीच मुखबिर खास ने सूचना दी कि उक्त अभियुक्त भोजूबीर स्थित यूपी कालेज के गेट पर कहीं भागने की फिराक में खड़ा है। इसपर मौके पर छापेमारी कर राजू सिंह उर्फ राजू बंगाली निवासी लालपुर-पांडेयपुर को गिरफ्तार कर लिया गया।


शातिर ने आलू से बनाई थी हूबहू जेल मुलाकाती मुहर

इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच राजू बंगाली आखिर जेल से कैसे भागा। इस बारे में एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ में शातिर राजू बंगाली ने बताया कि वह जब जिला कारागार वाराणसी में बन्द था, तभी उसने जेल से फरार होने की योजना तैयार कर ली थी। वह प्रतिदिन जेल मुलाकातियों को देखता था की जेल से बाहर जाते समय उनको हाथ पर कैसी मुहर लगाई जाती हैं। प्रतिदिन मुलाकातियों के मुहर को बदल दिया जाता था। वह उस मुहर की नकल कागज पर कर लेता था और उसकी नकली मुहर आलू पर तैयार कर लेता था।

संतरी को चकमा देकर हुआ था फरार

उन्होंने बताया कि शनिवार को जो मुहर मुलाकातियों के हाथ पर लगायी जा रही थी। वह मुहर उसने पहले से तैयार कर रखी थी और उस मुहर को उसने अपने हाथ पर लगाकर अन्य मुलाकातियों के साथ संतरी को दिखाते हुये जेल से बाहर निकल गया और फरार हो गया। फिलहाल उसे दोबारा जेल भेजा जा रहा है।