
UP TET Exam
वाराणसी. शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) 2018 के परिक्षार्थियों के लिए एक अच्छी खबर है। चार नवम्बर को होने वाली UP-TET 2018 की परीक्षा की डेट अब दो सप्ताह के लिए टल सकती है। क्योंकि बीटीसी 2015 के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा का पेपर लीक होने के कारण 8 अक्टूबर को होने वाली BTC (Basic Teacher Training) का पेपर निरस्त कर दिया गया था। बीटीसी 2015 बैच के प्रशिक्षुओं का दबाव और चार नवंबर को ही राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) होने से सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने TET T के लिए सरकार से समय मांगा है।
बता दें कि बीटीसी 2015 के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 8 अक्टूबर को शुरू होने के पहले ही सभी पेपर लीक होने के कारण निरस्त करनी पड़ी थी। इस कारण दिसंबर में प्रस्तावित 95 हजार शिक्षकों की भर्ती से BTC 2015 बैच के 72668 प्रशिक्षुओं के बाहर होने का खतरा उत्पन्न हो गया। इस बीच गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में बीटीसी प्रशिक्षुओं को आश्वासन दिया है कि उनकी परीक्षा जल्द कराई जाएगी। मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद इस मसले पर शुक्रवार शाम चार बजे से लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों की बैठक बुला ली गई है।
माना जा रहा है कि बैठक में बीटीसी 2015 चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा जल्द कराने पर निर्णय हो सकता है। यदि ऐसा होता है तो टीईटी टालना पड़ेगा क्योंकि एक साथ दोनों परीक्षाओं की तैयारी कराना संभव नहीं होगा। TET टलने से बीटीसी प्रशिक्षुओं को राहत मिलेगी क्योंकि परीक्षा देर से होने पर शिक्षक भर्ती में शामिल होने की संभावना बढ़ जाएगी।
Updated on:
12 Oct 2018 12:33 pm
Published on:
12 Oct 2018 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
