
UP Weather Alert
UP Weather Alert : भारत मौसम विज्ञान विभाग लगातार बारिश का पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर रहा है। ऐसे में पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी हुई थी पर शनिवार की सुबह हुई बारिश के बाद वाराणसी में बारिश नहीं हुई। इस वजह से वाराणसी में उमस से परेशान है। आसमान में खिली धूप है जिससे लोग पसीने से तरबतर हैं और बारिश के इंतजार में हैं, लेकिन IMD के Forecast से काशीवासियों की चिंता बढ़ सकती है। वाराणसी में अगले 24 घण्टे में किसी भी प्रकार का अलर्ट नहीं है। यानी बारिश की संभावना न के बराबर है। वाराणसी सहित आस- पास के जिलों में अगले तीन घंटों में किसी भी प्रकार का Nowcast नहीं है।
Varanasi Weather अलर्ट
वाराणसी में भरता मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार रविवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान है। आईएमडी ने कोई अलर्ट नहीं जारी किया है पर गरज-चमक के साथ बारिश की आशंका जताई है। ऐसे में वाराणसी में इस समय ह्यूमिडिटी 74 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। हवा न के बराबर चल रही है। ऐसे में लोग बेहाल हैं।
क्या वाराणसी में होगी बारिश ?
आईएमडी के Forecast के अनुसार वाराणसी में आज रुक-रुक के बारिश हो सकती है, पर कोई भी अलर्ट नहीं जारी किया गया है। वाराणसी के अलावा चंदौली, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर में भी कोई अलर्ट नहीं है पर बारिश का Forecast है।
छाया हुआ इन जिलों में बादल, जानिए Nowcast
वाराणसी में इस समय धूप खिली है पर चंदौली के कुछ इलाकों में बादल छाया हुआ है और बारिश कभी भी हो सकती है। आईएमडी के अनुसार खाली प्रयागराज में Yellow Alert है बाकी मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही, जौनपुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ, गाजीपुर और चंदौली में किसी भी प्रकार का अगले तीन घंटे में Nowcast नहीं है।
Updated on:
16 Jul 2023 09:54 am
Published on:
16 Jul 2023 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
