25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather Forecast : बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर कराएगा पूर्वी उत्तर प्रदेश में तूफानी बारिश, IMD का Alert जारी

UP Weather Forecast : उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार थम सी गयी है। लोग धूप और उसम से परेशान हैं। इसी बीच IMD ने तूफानी बारिश का Alert जारी किया है।

2 min read
Google source verification
Up weather forecast for heavy to moderate rain in next 24 hour

UP Weather Forecast

UP Weather Forecast : मानसून अब अपनी विदाई की तरफ बढ़ चला है पर पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturb) अभी भी कुछ इलाकों को भिगाने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बना लो प्रेशर भी भारी बारिश का कारण बन सकता है। IMD के ताजा Weather Update के अनुसार अगले 24 से 48 घंटे पूर्वी उत्तर प्रदेश में तूफानी बारिश और आंधी-तूफान के साथ वज्रपात की संभावना है। IMD ने Heavy Rain का भी Forecast जारी किया है। आईएमडी ने सभी आंधी-तूफान और बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। वहीं हिस्सों में सोमवार को बारिश के Alert के बावजूद चिलचिलाती धूप ने परेशान किया। वाराणसी में मंगलवार की सुबह से ही धूप खिली हुई है।

पूर्व उत्तर प्रदेश में IMD का Alert

IMD के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर (भदोही), गाजीपुर, जौनपुर, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, चंदौली, और प्रयागराज में अगले 24 से 48 घंटों में अति भारी बारिश का अलर्ट हैं। इन जिलों में अगले 24 घंटे मानसून और बारिश को लेकर बहुत महत्वपूर्ण होंगे। यहां IMD ने Thunderstorm (आंधी-तूफान) Lightning( वज्रपात) और Squall ( तेज हवाएं) का Alert जारी किया है। इन सभी जिलों में आज किसी भी प्रकार का Weather Nowcast नहीं है।

IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट, पर धूप से लोग परेशान

IMD लगातार पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का Forecast जारी कर रहा है, पर वाराणसी सहित आस-पास के जिलों में बारिश नदारद है। यहां रोजाना चिलचिलाती धूप से लोग परेशान हो रहे हैं। वहीं मौसम में उमस से संचारी रोग भी पांव पसार रहे हैं। डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं। उमस इतनी है कि पंखे, कूलर एयर AC फेल हो गया है। ऐसे में लोग IMD की वेबसाइट ओर भी विश्वास नहीं कर रहे हैं।

वाराणसी में आज का तापमान

वाराणसी में मंगलवार सुबह से ही धूप खिली हुई है। न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहने का अनुमान है। वाराणसी में IMD के अनुसार दिन भर कई स्पेल में बारिश की भी संभावना है। वाराणसी में सुबह 7 बजे 28 डिग्री तापमान था और हवाएं 3 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से चल रहीं थीं। इससे मौसम में उमस बरकरार है और सुबह सात बजे ह्यूमिडिटी 92 परसेंट थी।