
UP Weather Forecast
UP Weather Forecast : उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ चुका है। प्रदेश से विदाई के पहले पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक्टिव कई मौसम के सिस्टम के बीच IMD ने Heavy Rain Forecast जारी किया है। IMD के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर से भी पूर्वी हिस्सों में बारिश का फोरकास्ट हैं। IMD की वेबसाइट के अनुसार प्रदेश के पूर्वी इलाके में अगले 72 घंटे में आंधी, तूफान के साथ झमाझम बारिश होगी। ट्रफ लाइन भी मानसूनी बारिश का कारक है।
इन जिलों में होगी घनघोर बारिश
IMD के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी, प्रयागराज,मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही, जौनपुर, चंदौली, आजमगढ़,गाजीपुर, बलिया और मऊ में भारी बारिश के आसार हैं। इन सभी जिलों में IMD ने अगले 72 घंटे के लिए Thunderstorm (आंधी-तूफान) Lightning( वज्रपात) और Squall ( तेज हवाएं) का Alert जारी किया है। सभी जिलों को IMD ने Alert जारी किया है।
क्या मानसून की ट्रफ लाइन बनी कारण ?
पाकिस्तान व राजस्थान के बीच के क्षेत्र में जब लो प्रेशर सिस्टम बनता है, तब उससे निकलने वाली रेखा ट्रफ लाइन कहलाती है। यह लाइन अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी के साथ दोनों ओर से हवाएं खींचती है। इस वजह से मानसून सक्रिय होता है। ऐसे में दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, पश्चिमी-पूर्वी मध्य प्रदेश होते हुए ट्रफ लाइन दक्षिणी यूपी से गुजर कर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इससे मानसून की जोरदार वापसी के आसार हैं।
Published on:
21 Sept 2023 11:00 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
