24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather Forecast: पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित 26 जिलों में IMD ने जारी किया बारिश का Orange Alert, जानिए अपने जिले का हाल

IMD issues Orange Alert: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने मैदानी क्षेत्र में मौसम का मिजाज बदल दिया है। उत्तर प्रदेश में जहां पश्चिमी उत्तर प्रदेश शुष्क रहने का IMD का पूर्वानुमान है, तो पूर्वी उत्तर प्रदेश में IMD ने अगले तीन घंटे के लिए Orange Alert जारी किया है।

2 min read
Google source verification
UP Weather Forecast IMD issues Orange Alert of rain in 26 districts

UP Weather Forecast IMD issues Orange Alert of rain in 26 districts

Western Disturbance: उत्तर प्रदेश में चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर दिखाई देने लगा है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के साथ ही साथ मिचौंग तूफान का असर बारिश करवा रहा है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले तीन घंटे के लिए IMD ने Rain का Orange Alert जारी किया है। इन सभी 29 जिलों में भारी बारिश का आसार है। साथ ही हवाएं भी तेज चलेंगी। IMD के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। यहां जमकर बारिश होगी। Orange Alert के साथ ही साथ कुछ जिलों में Yellow Alert भी जारी किया गया है। जिससे कड़ाके की ठंड पड़ने का पूर्वानुमान है।

इन जिलों में Heavy Rain का Orange Alert जारी

IMD ने अगले कुछ घंटों के लिए पूर्वांचल सहित 29 जिलों में भारी बारिश का Orange Alert जारी किया है। इसमें सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, बलिया, कुशीनगर, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, देवरिया, बस्ती, अयोध्या, महाराजगंज और अम्बेडकरनगर में भारी बारिश का Orange Alert जारी किया है। यहां अगले कुछ घंटों में 5 से 15 मिलीमीटर बारिश होने का Forecast है। इसके अलावा यहां हैं 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने का पूर्वानुमान है।

वाराणसी में आज बरसेंगे मेघ!
IMD के फोरकास्ट के अनुसार वाराणसी मंडल में अगले तीन घंटों में जमकर बारिश होने का पूर्वानुमान है। यहां Orange Alert जारी किया गया है। वहीं वाराणसी में आज का तापमान न्यूनतम 16 डिग्री और अधिकतम 23 डिग्री रहने की संभावना है। सुबह 8 बजे आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। हल्की बूंदाबादी के बीच 6 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल रहीं हैं जो मौसम को और ठंडा कर रही हैं।