22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather Forecast: IMD ने किया सावधान, मेघ गर्जन के साथ होगी तेज बारिश, 17 जिलों में वज्रपात का Alert

UP Weather Forecast: पूर्वांचल में मानसून ने पिछले तीन दिनों से मेहरबान है। पूर्वांचल के सभी जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। वहीं IMD ने 17 जिलों के लिए वज्रपात की चेतावनी जारी की है।

2 min read
Google source verification
UP Weather Forecast IMD warns of thunder stroke in 17 districts

UP Weather Forecast

UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश के पूर्वी भाग में जमकर बारिश हो रही है। चारों तरफ मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ भारी बारिश और कहीं रिमझिम बारिश हो रही है। IMD ने एक बार फिर अपनी वेबसाइट पर पूर्वांचल के 17 जिलों को आंधी-तूफान, वज्रपात और तेज हवा के लिए सावधान करते हुए 24 घंटे का Alert जारी किया है। इन सभी जिलों में Yellow Alert भी जारी है। India Meteorological Department के अनुसर सोनभद्र से लेकर महराजगंज तक मौसम खुशगवार रहेगा पर बारिश और वज्रपात की चेतावनी भी जारी की है और जिलों को वज्रपात को लेकर सावधान किया है।

Bay of Bengal का लो प्रेशर मानसून को दे रहा ताकत

IMD और मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बंगाल की खाड़ी में बन रहा लो प्रेशर पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून को ताकत दे रहा है, पर मेघ गर्जन और वज्रपात से लोग सहमे हुए हैं। एक बार फिर IMD ने सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, बस्ती और संतकबीरनगर में India Meteorological Department के अनुसार अगले 24 घंटे में Thunderstorm (आंधी-तूफान), Lightning (वज्रपात) और Squall ( तेज हवाएं) चलने का अलर्ट जारी करते हुए सभी जिलों को thunder stroke से सावधान किया है।

Varanasi और आस-पास के जिलों में Yellow Alert
India Meteorological Department की वाराणसी की वेबसाइट के अनुसार वाराणसी में आज भी तापमान कम रहेगा। यहां गुलाबी ठण्ड का एहसास होगा। वाराणसी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम 32 डिग्री रहेगा। दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे। बिजली के कड़कने और मेघ गर्जन का अलर्ट है। वाराणसी में सुबह 7 बजे 26 डिग्री तापमान था। वहीं हवाएं 8 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही हैं। IMD ने वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, चंदौली और गाजीपुर में अगले 24 घंटे का Yellow Alert भी जारी किया है।